सतेन्द्र सेंगर MD MRU INDIA TV
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी मंचों पर सुप्रसिद्ध गायिका एवं समाजसेविका जया श्रीवास्तव को विभिन्न स्थानों में अनेक सम्मानों से नवाजा गया। जिसमें अयोध्या महोत्सव में लोक कला सम्मान, कानपुर में आयोजित लाडली अवार्ड, औरैया में मिशन शक्ति अवार्ड तथा दिल्ली में महिला गौरव सम्मान आदि प्रमुख हैं। जया ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में देश भर में असंख्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनमें अलग अलग कार्यक्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य तथा प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाता है। इसी श्रृंखला में कई सुप्रतिष्ठित मंचों पर उन्हें समाज सेविका, संगीत शिक्षिका और गायिका के तौर पर सम्मानित किया गया है। अयोध्या महोत्सव में लोक गायिका, कानपुर में बेस्ट परफार्मर आफ यूपी, औरैया में अनंता संगीत शिक्षिका और दिल्ली में उत्कृष्ट समाजसेविका का खिताब पाकर जया बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। उनका मानना है कि ऐसे सम्मान समारोह सदैव ही समाज के सभी वर्गों के लोगों को प्रेरित करने के साथ-साथ प्रोत्साहन देने वाले सिद्ध होते हैं , और हर पुरस्कार हमारे कार्य के प्रति हमें और भी अधिक उत्साह तथा जिम्मेदारी से भर देता है।
पूरे कोरोना काल में जया श्रीवास्तव ने निःशुल्क आनलाईन संगीत शिक्षा, संगीत प्रतियोगिताएं, संगीत सम्मेलन आदि को अनवरत क्रियान्वित करते हुए जरुरतमंदों को यथोचित सहायतार्थ कार्यक्रमों में भी सक्रिय भागीदारी की। वर्तमान में जया सुर ताल संगम संस्था पर निदेशिका के दायित्व के साथ साथ अटल कला साहित्य मंच की राष्ट्रीय अध्यक्षा के पद पर भी प्रशंसनीय कार्य करते हुए भविष्य में अपनी योग्यता और क्षमता के अनुरूप यथोचित संगीत-सेवा कार्यों को फलीभूत करते रहने हेतु कृत संकल्पित हैं।