Gold Price Today: अमन त्रिवेदी की रिपोर्ट
दिल्ली। सोने चांदी के दामों में बुधवार यानी 3 मार्च को तेज गिरावट आई है। 22 कैरेट गोल्ड का भाव 520 रुपए घटकर 44,420 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। वही, 24 कैरेट गोल्ड के दाम में भी कमी आई है। इसका भाव 520 रुपए घटकर 45,420 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है।
आज किस भाव पर हो रही बिक्री
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने बताया कि चांदी भी 1,847 रुपए से लुढ़ककर 67,073 रुपये प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई जो पिछले कारोबारी सत्र में 68,920 रुपये प्रति किलो ग्राम पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कारोबार के दौरान सोना गिरावट के साथ 1,719 डॉलर प्रति औंस और चांदी कमजोरी के साथ 26.08 डॉलर प्रति औंस पर था।