सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का लिया संकल्प-रीना सिंह
सतेन्द्र सेंगर
MD MRU INDIA TV
_प्रदेश के 2.42 करोड़ किसानों को मिल रही सम्मान निधि
जन संघ सेवक मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष व आयरन लेडी रीना सिंह ने कहा कि सरकार किसानों की आय। दोगुनी करने के लिए संकल्पित है।उन्होंने कहा कि प्रदेश के 2.42 करोड़ किसान सम्मान निधि के लाभ से लाभान्वित हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तेजी से हो रहे क्रियान्वयन से उत्तर प्रदेश को पूरे देश मे पहला स्थान मिला है।इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को हल भेंटकर सम्मानित किया।मोदी जी की अगुवाई वाली सरकार ने देश के किसानों के हित मे नीतियों व योजनाओं को लागू किया है।जिसे प्रदेश में आदित्यनाथ जी की अगुवाई वाली सरकार सफलता पूर्वक क्रियान्वित कर रही है।शासन से लेकर गांव स्तर तक
अधिकारियों व कर्मचारियों के मेहनत का यह नतीजा है कि जब प्रधानमंत्री ने इस योजना का शुभारंभ किया था तो उस समय देश के एक करोड़ किसानों के खातों में धन भेजा गया था।जिसमें उत्तर प्रदेश के अकेले 40 लाख किसान शामिल थे।वर्तमान में उत्तर प्रदेश के अकेले 2.42 करोड़ किसान इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं।
आगे आयरन लेडी रीना सिंह ने कहा कि गैर भाजपा सरकारें गरीबी दूर करने की बातें करती रही हैं,लेकिन गरीबी तो दूर नही हुयी बल्कि गरीब दूर हो गए।वर्तमान की मोदी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प लिया है।चार साल के अंदर तीस हजार से अधिक सोलर पम्प लगाए गए हैं।किसानों को नलकूपों से सिंचाई के लिए दस घंटे बिजली मिल रही है।इसके लिए सोलह सौ करोड़ रुपये प्रतिवर्ष विजली विभाग को दिया जा रहा है।नहरों,ड्रेनों की सफाई कार्य तेजी से किया जा रहा है।सभी ब्लाकों पर एक से तीन मार्च तक कैम्प लगाया जा रहा है।जिसमे जिला स्तरीय अधिकारी प्रधानमंत्री सम्मान निधि संबंधी समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही करेंगे।