औरैया डीएम के बड़ी पहल सामाजिक संस्थाओं और समाजसेवियों से की एक अपील
औरैया आप लोग को बताते चलें जानते हैं,कि जिला औरैया में पहली बार जिलाधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा जी ने जिला प्रदर्शनी और मेला समिति के साथ साथ महाकालेश्वर देवकली व मंगलाकाली देवस्थानम एवं गोवंश संरक्षण संवर्धन के नाम से दो ट्रस्टों का पंजीकरण करा दिया है । प्रशासन का यह निर्णय सर्वथा स्वागत योग्य है। यह निर्णय प्रदर्शनी के निर्वाध संचालन और दोनों स्थानीय तीर्थस्थलों के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। प्रशासन ने अपना कार्य कर दिया है। अब हमारी भी जिम्मेदारी है कि दोनों तीर्थस्थलों और प्रदर्शनी के समुचित संचालन के लिए धन की कमी न आने पावे ।हमारे जनपद में प्रभु की कृपा से समृद्ध समाजसेवियों और स्वयं सेवी संस्थाओं की कमी नहीं है। समय समय पर ऐसे महानुभावों ने अपने को साबित भी किया है।
आइए हम लोग अधिक से अधिक आर्थिक दान देकर दोनों ट्रस्टों के कोष को भरकर ट्रस्ट के रूप में इन दोनों वटवृक्षों को बड़ा कर एक ऐसा इतिहास लिखें जिसे हमारी पीढ़ी पढ़कर अपने पूर्वजों पर गर्व करे। निकट भविष्य में महाकालेश्वर देवकली व मंगलाकाली देवस्थानम एवं गोवंश संरक्षण संवर्धन के द्वारा दोनों तीर्थस्थल राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित करेंगे और इसमें हमारी भी सहभागिता साबित होगी