*राजनीति में न अवकाश न विश्राम-रीना सिंह कार्यकर्ता
सतेन्द्र सेंगर MRU INDIA TV
राष्ट्रीय जन संघ सेवक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व आयरन लेडी रीना सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जगत प्रसाद नडडा के काशी आगमन पर हृदय की गहराईयों से हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया साथ ही भाजपा के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों,मंडल पदाधिकारियों,मण्डल कार्य समिति सदस्यों,मोर्चा अध्यक्षों,सेक्टर संयोजकों,पार्षदों,वार्ड अध्यक्षों, बूथ प्रभारियों,बूथ अध्यक्षों,बूथ समितियों का भी स्वागत अभिनदंन किया।इस मौके पर आयरन लेडी रीना सिंह ने कहा कि राजनीति में न तो अवकाश होता और न ही विश्राम।मिशन 2022 को लेकर कहा कि पार्टी अध्यक्ष सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को ऊर्जा से लबरेज करने का जो काम कर रहे हैं वह निश्चित रूप से पार्टी को दुबारा प्रदेश में सरकार बनाने में कारगर सिद्ध होगा।बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को वाराणसी पहुंच यहां पंचायत चुनवों व आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को जीत का गुरुमंत्र दिए।दो दिन के काशी दौरे पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पंचायत व विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन किया।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय दौरे पर रविवार को वाराणसी पहुंच काशी क्षेत्र के संगठन पदाधिकारियों के साथ आगामी पंचायत चुनाव और 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर मंथन किया।इस बैठक में काशी क्षेत्र के सांसद व विधायक भी शामिल रहे। बीजेपी का तैयार चार मंजिला हाई टेक दफ्तर का उद्घाटन भी जे०पी०नडडा ने किया।
लगभग चार करोड़ की लागत से तैयार यह दफ्तर पूर्वांचल में एक अपना अलग स्थान रखेगा। इस दफ्तर में एक ही छत के नीचे सभी अध्यक्षों के लिए अलग-अलग कार्यालय बनाए गए हैं।14 जिलों के अध्यक्ष एक साथ बैठक कर सकते हैं।क्षेत्रीय अध्यक्ष से लेकर महानगर अध्यक्ष तक का इस दफ्तर में कार्यालय बनाया गया है। 4 फ्लोर के दफ्तर में लाइब्रेरी, हर फ्लोर पर मीटिंग हॉल के साथ रहने की व्यवस्था भी है।इसी के साथ ही 4 फ्लोर के कार्यालय में अंतिम फ्लोर में एक बड़ा हॉल भी बनाया गया है। सोशल मीडिया के लिए अलग से सेल बनाया गया है।अक्टूबर 2017 में इसका शिलान्यास किया गया था।आज 28 फरवरी को जेपी नड्डा व सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाईटेक दफ्तर का उद्घाटन किया।