बिभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से फल फूल रहे अबैध अस्पताल
MD सतेन्द्र सेंगर MRU INDIA TV
मीडिया कर्मियों का फोन तक रिसीव करने समय नही है – अर्चना श्रीवास्तव को
👉🏻दो अलग अलग अस्पतालो में दो महिलाओं की जिंदगी निगलने के बाद जिला प्रसासन की खुली थी कुंभकर्णीय नीद
👉🏻जगह और नाम बदल कर पुनः अस्पतालो का संचालन सुरु कर अबैध करोवार कर रहे स्वास्थ माफिया
👉🏻सूबे के आदेशों को हवा में उठा रहे जिले के जिम्मेदार
औरैया, जहाँ पर एक ओर जनता कोविड -19 जैसी भयावह महामारी से जूझता आ रहा है वहीं दूसरी ओर चिकित्सा बिभाग की मिलीभगत से जिला भर अबैध रूप से पैथोलोजी, नर्सिंग होम, अस्पतालों का संचालन होता आ रहा है, हलाकि हाल में ही औरैया नगर के माँ सरोज नर्सिंग होम एवं गोबिंद हॉस्पिटल में दो अलग अलग महिला की प्रसव के दौरान हुई मृत्यु के उपरान्त जिला प्रसासन की कुंभकर्णीय नीद खुली और
उक्त अस्पतालो को सीज करने की कार्यवाही की गई थी, परन्तु जिला प्रसासन ने उक्त अस्पतालो को तो सीज करने की कार्यवाही तो की परन्तु उक्त स्वास्थ माफिया के बिरुद्ध कोई बैधानिक कार्यवाही न होनें से पुनः जगह और नाम बदल कर पुनः अस्पतालो का संचालन सुरु हो गया है जहाँ न तो कोई बैलिड डॉक्टर्स न ही नर्सेंज है, ऐसे अबैध करोवार होनें की संबंधित चिकत्सा अधिकारी या मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अर्चना श्रीवास्तव को कई कई बार कॉल लगाने पर कॉल तक रिसीव करने को समय नही है, भले ही सूबे के मुखिया ने जिले के जिम्मेदारों को आदेश देते हुये कह दिया हो कि सीयूजी पर आने वाली कॉल को रिसीव कर संबंधित समस्या का निस्तारण करें, परन्तु सूबे के मुखिया के आदेशों जिले के जिम्मेदार हवा में उड़ाते नजर आ रहे है,
यहाँ तक की कई वार जनमत न्यूज के ब्यूरो प्रमुख द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी अर्चना श्रीवास्तव को कॉल लगाई गई परन्तु कॉल नही रिसीव किया गया है,