एसपी की मौजूदगी में पुलिस कर्मी ने पत्रकार से की अभद्रता,
सतेन्द्र सेंगर ब्यूरो प्रमुख
औरैया, पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में पुलिस कर्मी ने खबर कबरेज कर रहे पत्रकार से अभद्रता किये जाने पर मीडिया अधिकार मंच भारत के समस्त पदाधिकारी सहित समाज सेवी संगठनों ने लाम बंद होकर अपर जिलाधिकारी रेखा चौहान के द्वारा मुख्यमंत्री उ.प्र. सरकार लखनऊ एवं राज्यपाल जी चार सूत्रीय ज्ञापन दिया है, मीडिया अधिकार मंच भारत के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में स्पष्ट करते हुये कहा है ज्ञापन समन्धित कार्यवाही को 15 दिवस में पूरी कर पीड़ितों को न्याय दिलाया जाये अन्यथा वह उच्च न्यायालय में कार्यवाही करने पर विवश होंगे दिये गये ज्ञापन में मीडिया अधिकार मंच भारत ने कहा है, कि हम मीडिया कर्मी, लोक तन्त्र का चौथा स्तम्भ है जो 72 वर्षों की आजादी के बाद से निरंतर शासन प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर निशुल्क समाज सेवा के रूप में कार्य करते आ रहे है, इसके बाद भी हम मीडिया कर्मियों को शासनिक, प्रशासनिक एवं संविधानिक तौर पर हम मीडिया कर्मियों को योजनाओं से उपेक्षित रखा गया है, इतना ही नही अब तो क्षेत्रीय शासन, प्रशासन के अधिकारियों क्रमचारियों द्वारा आये दिन हम मीडिया कर्मियों से अभद्रता पूर्वक ब्योहार किया जा रहा है जिससे हम सभी मीडिया कर्मी अहात है, उपरोक्त प्रकरणों के संबंध में 15 दिवस के अंदर बैधानिक कार्यवाही की जाये, अन्यथा की स्थिति में मीडिया कर्मियों के मान सम्मान एवं सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुये, उच्च न्यायालय में कार्यवाही करने पर मजबूर होंगे, जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे दिये गये ज्ञापन में
1:- यह कि कल दिनांक 13/2/2021 रात्रि 9:00 बजे अजीतमल क्षेत्र की अटसू पुलिस चौकी में पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में हमारे पत्रकार साथी राम जी पोरवाल जोकि सर्राफा ब्यापारी के हमलेवरों की गिरफ्तारी पर खबर कबरेज करने के दौरान पुलिस कर्मियों ने अभद्रता करते हुये मोबाइल छीनकर बीडियो डिलीड किये जाने पर पुलिस अधीक्षक का शीघ्र स्थानांतरण करते हुये दोषी पुलिस कमियों बिरुद्ध डंडात्मक कार्यवाही कर की जाये
2:- यह कि रेनू पत्नी अमन कुमार निवासी ऊंचा थाना अजीतमल दिनांक 14/02/2021 अजीतमल जाते समय अज्ञात बदमाशों द्वारा 70 हजार रुपया कीमती जेवर की टप्पेबाजी होनें पर पीड़ित द्वारा लिखित शिकायत पर अजीतमल कोतवाली में पुलिस कर्मियों द्वारा अभद्र ब्योहार किया, उक्त मामले में दोषी पुलिस कर्मियों के बिरुद्ध डंडात्मक कार्यवाही की जाये
3:- यह अवधेश (पत्रकार उदित राज न्यूज) पुत्र नि. ग्राम लुतुकपुर थाना किशनी जिला मैनपुरी आदि के बिरुद्ध थाना प्रभारी किशनी ने ईर्ष्या पूर्वक झूंठा मु. अ. सं. 0509/2020 को दर्ज करते हुये दबंगई पूर्वक उनके लाइसेंसी हथियार जप्त करने के साथ ही साथ परिजनों आदि का उत्पीड़न किया जा रहा है, उपरोक्त प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर थाना प्रभारी किशनी जिला मैनपुरी के बिरुद्ध डंडात्मक कार्यवाही कर पीड़ित पत्रकार एवं परिजनों को न्याय दिलाया जाये
4:- यह कि प्रार्थनी शकुंतला देवी पत्नी जयबीर सिंह निवासी ग्राम बेरीकपरिया थाना एवं तहसील अजीतमल जिला औरैया निवासी है निजने दिनांक 04/06/2019 को सौरभ पुत्र केदारनाथ से उनकी भूमि गाटा सं 187 में से 20×50 पश्चिम से उत्तर, दक्षिण दिशा प्लाट का क्रिय किया है, जिसका बैनामा दाखिल खारिज के बाद भी बिक्रेता सौरभ, पुत्र केदारनाथ निवासी जानिस नगर थाना एवं तहसील अजीतमल जिला औरैया जोकि गुण्डा गर्दी बल पूर्वक प्रार्थिनी द्वारा खरीदी गई भूमि/प्लाट की बेईमानी की नियत से कब्जा नही दे रहा वहीं प्रशाशन उल्टा पीड़िता के पति पर 107- 116 की कार्यवाही कर अपनी जिम्मेदारियों से मुँह मोड़ रहे है, के बिरुद्ध डंडात्मक कार्यवाही कर पीड़िता के प्लाट पर कब्जा दाखिल कराया जाये
एडिटर इन चीफ अमन त्रिवेदी