मानव शिक्षित और जागरूकता होगा तभी आमजनमांस की समस्याओं से निजात मिलना सम्भव -महेन्द्र वर्मा
MRU INDIA TV
औरैया, एस पी आवास कॉलोनी पानी की टंकी के पास मीडिया अधिकार मंच भारत के पदाधिकारीयों नें “नेकी की राह पर” अभियान के तहत चौपाल लगवाई गई जहाँ पर मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर ने चौपाल में उपस्थिति लोगों को जानकारी देते हुये बताया कि पत्रकार को लोक तन्त्र का चौथा स्तम्भ होनें के बाद भी वह उपेक्षाओं का शिकार होता आ रहा है अब मीडिया अधिकार मंच भारत देश के सभी पत्रकारों को संविधानिक अधिकार दिलाने के सघर्ष कर रहा है इसी के साथ ही साथ मीडिया अधिकार मंच भारत के द्वारा (नेकी की राह पर” अभियान चला कर “गरीब परिवारों की लड़कियों का कन्यादान लेना गरीब ब्यक्तियों जोकि बीमारी से जूझ रहे है उनका उपचार कराना गरीब बच्चो को पढ़ाई लिखाई की ब्यवस्था करना एवं दैवीय आपदाओं से पीड़ितों की मदत करना”उक्त क्रम में महेन्द्र वर्मा नें लोगों को सम्बोधित करते मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र द्वारा किये जा रहे समाजिक नेक कार्यो सराहना करते हुये कहा हैकि समाज की आने वाली युवा पीठी को ज्यादा से शिक्षित और जागरूग किया जाए तभी समाज की समस्या कम हो पाना सम्भव हो सकती हैकि इतना ही नही महेन्द्र वर्मा ने यह तक कहा हैकि गरीब बच्चों को निशुल्क कम्प्यूटर कोचिंग कोर्स करायेगें
कार्यक्रम में सतेन्द्र सेंगर सहित भूपेंद्र यादव राष्ट्रीय महा मंत्री,प्रमोद सेंगर जिला अध्यक्ष नेकी की राह, साहिबे आलम जिला मंत्री औरैया, जितेंद्र सिंह, सुमन लता जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा एवं स्नेहलता जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा मीडिया अधिकार मंच भारत तथा पुष्प लता आदि लोग मौजूद रहे इसी क्रम में अजीतमल क्षेत्र के सेखूपुर गांव में “नेकी की राह पर” चौपाल लगाकर ग्रामीणों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया उक्त कार्यक्रम में रवि कठेरिया एवं बिक्रम सिंह नें भी भाग लिया