ब्रेकिंग न्यूज़
अटसु क्षेत्र के साफर से
आज यादव क्रिकेट क्लब बारे पुर व कॉपटेल क्रिकेट क्लब कृपाल पुर के बीच फाइनल मुकाबला हुआ
इस कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व ब्लाक प्रमुख राजकुमार दुबे व जिला अध्यक्ष भारतीय गौ रक्षा वाहिनी उपेंद्र सिंह तोमर औरैया के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। यादव क्रिकेट क्लब के कप्तान आशीष यादव उप कप्तान राघवेंद्र यादव वर्क कृपालपुर कप्तान पवन परिहार उप कप्तान अंकित भदोरिया ने टीम के खिलाड़ियों का परिचय मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि से कराया। यादव क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष रुकुम यादव उपाध्यक्ष जानू यादव ने विजेता टीम के लिए 15000 व उप विजेता टीमके लिए 8100 रुपए की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख राजकुमार दुबे व विशिष्ट अतिथि गौ रक्षा वाहिनी जिला अध्यक्ष औरैया उपेंद्र सिंह तोमर ,श्यामू यादव भद सान प्रधान , जीतू सेंगर,गोलू तिवारी, विवेक सेंगर, कुलदीप सेंगर, किशन राजावत, छोटू भदोरिया देवेन्द्र दुबे आदि लोग उपस्थित रहे। यादव क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष ने मनोज रंजन के लिए चीयर गर्ल्स पूजा को बुलवाया गया। चीयर गर्ल्स पूजा ने डांस का उपस्थिति दर्शको का भरपूर मनोरंजन किया। कॉप टेल क्रिकेट क्लब ने 8 विकेट पर 106 रन बनाए बही यादव क्रिकेट क्लब 82 रन ही बना सकी। कॉप टेल क्रिकेट क्लब 24 रन से विजई घोषित हुई। फाइनल मैच रोमांचक से भरपूर रहा।
विवेक मिश्रा
हिन्द की स्याही न्यूज़