ब्रेकिंग न्यूज़
अछल्दा औरैया
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शशि वाला ने अछल्दा में पोलियो बूथों पर जाकर परखी व्यवस्था
चिकित्सा अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ वर्मा ने एक जागरूक अभिभावक होने का परिचय दिया और खुद अपने बच्चों को कन्या पाठशाला अछल्दा के बूथ पर जाकर पोलियो की दो बूँद खुराक पिलवायी और अन्य बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर उद्धघाटन किया साथ ही लोगो को जागरूक किया सभी माता पिता अपने बच्चों को पोलियो की दो बूंद बूथ पर जाकर ही पिलाये। इस अवसर पर ब्लॉक की नोडल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डॉक्टर शशि वाला ने अछल्दा में बूथों पर निरीक्षण किया वहां की व्यवस्था को परखा। साथ ही निर्देश दिया कि पोलियो टीकाकरण अभियान में
कोई भी त्रुटि ना रहे।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शशि वाला ,चिकित्सा अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ वर्मा ,यूनिसेफ से बीएमसी सुबोध चतुर्वेदी, आईओ जोर सिंह anm(एनम) मधु, व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे