इस वक्त की बड़ी खबर यूपी के औरैया से हैं
हैरानी की बात तो यह समाज कल्याण विभाग औरैया मेस सुपरवाइजर अनुभव और तहसील दिवस वेंडर जितेंद्र कुमार जैसे लोग शामिल हैं इन 10 लोगों के नाम पर पांच संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ
जहां सरकारी पैसे का दुरुपयोग हुआ राष्ट्रीय पारिवारिक योजना को आपस में इन दलालों ने बंदरबांट किया
बड़ी खबर जो सरकारी पैसा होता है उसका दुरुपयोग किया मेरे प्यारे देशवासियों हम बताएंगे 5 संगीन धाराओं में इन 10 लोगों के नाम थाना बिधूना मैं तहसीलदार बिधूना ने मुकदमा पंजीकृत कराया गया
तहसील बिधूना में दलालों द्वारा राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत अपात्र लाभार्थियों के आधार कार्ड व मृत्यु प्रमाण पत्र मैं छेड़छाड़ करके फर्जी ब कूट रचित अभिलेख तैयार कर ऑनलाइन आवेदन करा कर अपात्र व्यक्तियों को इस योजना के अंतर्गत लाभ दिखाकर
जो राशि मिलती थी उसे आपस में बांट कर सरकारी धनराशि का दुरुपयोग किया जा रहा था प्रकरण संज्ञान में आने पर मेरे द्वारा जांच की गई तथा क्षेत्रीय अमीन के माध्यम से तथा राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के रैकेट में सम्मिलित व्यक्तियों के संबंध में जानकारी हेतु लाभार्थियों/ उनके वारिसों के बयान अंकित किये गए बिभिन्न लाभार्थियों व उनके वारिसों द्वारा बयान शपथ पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि मनोज पाल पुत्र ओछेलाल पाल निवासी सूरजपुर हाल ही में निबसी बिधूना
कृषि यादव पुत्र उमेश यादव
निवासी पटना एरवा , थाना एरवाकटरा
मनोज यादव पुत्र विश्वनाथ
निवासी सभा पुर मौजा बरौना कला थाना एरवाकटरा
बृजेश गुप्ता पुत्र मुन्नूलाल
निवासी ओरो थाना बेला
सुनील गुप्ता पुत्र हुबलाल निवासी निरंजनापुर हाल निवासी दिबियापुर
उपेंद्र यादव पुत्र बाबू सिंह निवासी लोहियानगर बिधूना
धर्मेंद्र कठेरिया पुत्र ना मालूम निवासी कीरतपुर आदि व्यक्तियों द्वारा राष्ट्रीय पारिवारिक योजना के अपात्र लाभार्थियों से अभिलेख कागजात प्राप्त कर मृत्यु प्रमाण पत्र आधार कार्ड मैं छेड़छाड़ करके फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर राष्ट्रीय पारिवारिक योजना के अंतर्गत आवेदन किया जाता था तहसील बिधूना में कार्यरत तहसील दिवस बेंडर श्री जितेंद्र सिंह पुत्र राम प्रकाश निवासी नवीन बस्ती पूर्वी द्वारा उपरोक्त दलालों से दुरभि संधि कर ऑनलाइन आवेदन पात्रों को जांच हेतु संबंधित राजस्व निरीक्षक/ लेखपाल को प्राप्त ना कराकर उपरोक्त दलालों को दे दिया गया दलालों द्वारा लेखपाल व राजस्व निरीक्षक के फर्जी हस्ताक्षर से रिपोर्ट तैयार कर तत्कालीन राजस्व लिपिक द्वारा दलालों से मिलकर उपरोक्त फर्जी व कूट रहित रिपोर्ट को अपने रजिस्टर में दर्ज कर अधोहस्ताक्षरी के पूर्वा अधिकारी तथा वर्तमान उप जिला अधिकारी हुआ तत्कालीन उप जिलाधिकारी महोदय बिधूना के हस्ताक्षर करा कर पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत धन राशि दिए जाने हेतु डाक के माध्यम से रिपोर्ट जिला समाज कल्याण विभाग अधिकारी औरैया को प्रेरित कर दी गई उपरोक्त दलालों द्वारा जिला समाज कल्याण विभाग औरैया मैं कार्यरत सुपरवाइजर अनुभव उर्फ जस्सी के साथ संधि करके अपात्र व्यक्तियों के बैंक खातों में धनराशि हस्तांतरित कराई गई प्रकरण संज्ञानित होने पर तत्काल इसकी सूचना कार्यालय उप जिलाधिकारी बिधूना के पत्र संख्या 1165 s.d.m. परिभाषित लाभ जांच
12 नवंबर 2020 पत्र संख्या310
लाभ जांच 17 नवंबर 2020 के द्वारा आख्या जिलाधिकारी महोदय औरैया को प्रेरित की गई तथा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर 93 अपात्र लाभार्थियों के विरुद्ध वसूली प्रमाण पत्र कार्यालय जिलाधिकारी औरैया से जारी किए गए उपरोक्त 93 व्यक्तियों से संग्रह अमीन के माध्यम से धन राशि भी वसूल कर संबंधित लेखा शीर्षक में जमा करा दी गई
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अपात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने में मुख्य भूमिका
जितेंद्र सिंह तहसील दिवस बैंडर की रही
उपरोक्त दलालों से संधि कर फर्जी व कूट रचित अभिलेख तैयार कर अपात्र व्यक्तियों को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत लाभ दिलवाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किए जाने का प्रयास किया उपरोक्त 93 अपात्र व्यक्तियों से राष्ट्रीय पारिवारिक योजना लाभ के अंतर्गत हस्थानांतरित संपूर्ण धनराशि की वसूली की जा चुकी है
लेकिन कूट रचित अभिलेख तैयार करना आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है अनुरोध है कि उपरोक्त फर्जीवाड़े वह फर्जी कूट रचित प्रपत्र तैयार करने में मास्टरमाइंड की भूमिका निभाने वाले जितेंद्र व उसके सहयोगी उपरोक्त दलालों के विरुद्ध आईपीसी की सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई यह रिपोर्ट तहसीलदार बिधूना गौतम सिंह ने कराई वहीं थानाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने रिपोर्ट दर्ज की
अमन त्रिवेदी की रिपोर्ट