ब्रेकिंग न्यूज़
अजीतमल क्षेत्र के सबलपुर से
आज सबलपुर में आरएसएस के पैनल तले गरीब मजदूरों को कंबल वितरण किए गए
आज सह विभाग संपर्क प्रमुख अखिलेश कटियार की अध्यक्षता में जिला अध्यक्ष भारतीय गौ रक्षा वाहिनी उपेंद्र सिंह तोमर (युवा समाजसेवी) के द्वारा नगला टीका (ग्राम पंचायत सबल पुर) में गरीब मजदूरों और विकलांग लोगों को सर्दी होने के कारण कंबल वितरण घर घर किए गए इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भारतीय गौ रक्षा वाहिनी उपेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि में आगे भी समाज सेवा करता रहूंगा गो रक्षा हमारी प्रथम बरीयता है। इस अवसर पर खंड कारवां सिद्धांत विक्रम , विवेक सिंह तोमर, नीरज तोमर, संदीप पाल, मोनू भदोरिया, यदुनाथ पाल, शंकर पाल, कपिल पाल,विनोद कठेरिया, श्री पाल दिवाकर, रामसागर दिवाकर, महेश बाल्मीकि, मनोज बाल्मीकि आदि लोग मौजूद रहे।
अमन त्रिवेदी की रिपोर्ट