MRU INDIA TV सतेन्द्र सेंगर
दिनांक 24 जनवरी 2021 को 71 में उत्तर प्रदेश दिवस महोत्सव का आयोजन तिलक स्टेडियम औरैया में जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्रीराम मिश्रा की अध्यक्षता में जिला अधिकारी सुनील कुमार वर्मा एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती चंदनाराम इकबाल यादव के निर्देशन में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद एवं माध्यमिक शिक्षा की ओर से स्टाल का आयोजन किया। जिसमें बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से मिशन प्रेरणा के विभिन्न घटकों का प्रदर्शन एवं निशुल्क प्रदान की जाने वाली सुविधाएं गणवेश, जूता, मोजा, पुस्तकें, कार्य पुस्तकाएँ एवं एमडीएम, दुग्ध, फल, स्मार्ट क्लासेस, पुस्तकालय ,खेलकूद सामग्री जैसे विभिन्न सामग्रीयों का प्रदर्शन किया गया।बेसिक शिक्षा से विकास सक्सेना एवं माध्यमिक शिक्षा की ओर से रामेंद्र कुशवाहा एवं मोहित कुमार द्वारा वैदिक साइंस के टिप्स बताए गए। एस आर जी सुनील दत्त राजपूत ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के बारे में जानकारी दी। ए आर पी सुबोध कुमार वके द्वारा स्वनिर्मित टी एल एम. प्रदर्शित किया गया।प्रशांत अवस्थी स. अ.ने नारी शसक्तीकरण अभियान के बारे में जानकारी प्रदान की। सहायक विक्रांत पोरवाल ने गणित किट का प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्य चकित कर दिया।
डॉ अनुजा सेंगर, पूनम पोरवाल, रीतू पोरवाल , रजनी पांडे इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने विभिन्न चार्ट पोस्टर के माध्यम से टी एल एम प्रदर्शित किया।विकास क्षेत्र औरैया ग्रामीण से ए आर पी ब्रजेन्द्र सिंह राठौर, ओम नारायण दुबे, नंद किशोर सिंह, द्वारा विभिन्न प्रकार के द्वारा शैक्षणिक अधिगम सामग्री का प्रदर्शन किया गया। प्रधानाध्यापक नवीन कुमार पोरवाल द्वारा प्राथमिक विद्यालय बारी पुर माफी की ओर से उनके विद्यालय में होने वाली विभिन्न प्रकार की कक्षा शिक्षण विधियों का गतिविधि सहित प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक बालिका शिक्षा कप्तान सिंह यादव द्वारा मीना मंच के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान की गई थी अलका यादव ने वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर के बारे में सभी को बताया आगंतुकों ने मीडिया में बहुत ही प्रशंसनीय सुझाव दिए उनके सुझाव का हमारा बेसिक शिक्षा परिषद करेगा कार्यक्रम के सफल संचालन में कार्यालय सहायक चौधरी एवं राकेश कुमार ने एवं आधेश कुमार एवं लेखाकार नीरज कुमार विशेष सहयोग रहा।