MRU INDIA TV
सतेन्द्र सेंगर ब्यूरो प्रमुख
👉🏻उत्तर प्रदेश दिवस पर सम्मानित होगें लाभार्थी
👉🏻पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाये उत्तर प्रदेश दिवस- जिलाधिकारी
औरैया 23 जनवरी 2021 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस मनाये जाने के संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश दिवस को धूमधाम एवं भव्य तरीके से मनाये जाने को लेकर रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए हरेन्द्र सिंह ने बताया कि जनपद में आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश महिला- युवा -किसान सबका विकास सबका सम्मान विषय पर उत्तर प्रदेश दिवस का जनपद स्तरीय आयोजन के अवसर पर समस्त विभागों, संस्थाओं, विद्यालयों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आगामी 24 से 26 जनवरी तक तिलक स्टेडियम औरैया में प्रातः 11 बजे से आयोजित किए जायेगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर अपनी विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के जनसामान्य को अवगत कराया जाएगा। समस्त विभाग अनुकरणीय कार्य करने वाले सम्मानित नागरिकों, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, महिलाओं, युवाओं, किसानों को सांकेतिक रूप में सीमित संख्या में प्रशस्ति पत्र, प्रमाण पत्र, स्वीकृति पत्र, पुरस्कार इत्यादि का वितरण किया जायेगा।
जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इस कार्यक्रम को पूरे हर्षोल्लास के साथ स्थापना दिवस की थीम के अनुरूप 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस, 25 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस एवं मतदाता जागरूकता अभियान एवं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, पुरस्कार एवं सम्मान वितरण समारोह कार्यक्रम आयोजित किए जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन शक्ति के रूप में महिला सुरक्षा और महिला स्वाभिमान पर किये गये कार्यो की प्रदर्शनी लगाकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए । उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस में युवाओं को आत्मनिर्भरता प्रदान करने के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार के अनेक अवसर प्रदान किये जा रहे है उनके सृजन तथा भर्ती नियमों की जानकारी प्रदान की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 24 से 26 जनवरी, तक मनाये जाने वाले उत्तर प्रदेश दिवस को लेकर कार्य योजना तैयार कर लें और समस्त तैयारियां पूरी कर ली जाय।_
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों के मध्य निबन्ध लेखन, वाद विवाद, चित्रकला, मूर्तकला, कविता पाठ का आयोजन कराया जाये एवं विद्यार्थियों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाये। उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि कार्यक्रम के दौरान ओडीओपी प्रदर्शनी का आयोजन एवं उत्कृष्ट युवा/महिला उद्यमी को प्रशस्ति पत्र दिया जाये। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यूपी स्थापना दिवस के अवसर पर उन्नत कृषि एवं बागवानी, पशुपालन, दुग्ध व्यवस्था, मत्स्य पालन से जुड़े उत्पादन की प्रदर्शनी एवं उससे जुड़े समूहों को सम्मानित किया जाये। लाभार्थी परक योजना/रोजगार परक कार्यक्रम का प्रदर्शन/स्टाल लगाया जाये एवं लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया जाये। आरोग्य मेले एवं कोविड-19 वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में प्रचार प्रसार हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया। मिशन शक्ति अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यक्रम एवं इसके अन्तर्गत उत्कृष्ट महिला/बालिकाओं को सम्मानित किया जाये। स्वयं सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बने एवं उनके उत्पाद का प्रदर्शन एवं उत्कृष्ट समूह को सम्मानित किया जाये। जनप्रतिनिधियों को आमन्त्रित कर उनके द्वारा लाभार्थियों को सम्मानित कराया जायें।
मुख्य विकास अधिकारी अशोक बाबू मिश्रा द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया जिसमें भारत स्काउट गाइड एवं एनसीसी कैडेट भी प्रतिभाग करेंगे। महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने हेतु उपायुक्त राष्ट्रीय आजीविका मिशन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया। इसी प्रकार यातायात माह के उपलक्ष्य में जागरूकता कैंप एवं स्टाल हेतु सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया। किसानों की भागीदारी हेतु कृषि, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य, रेशम, मंडी समिति एवं कृषि विज्ञान केंद्र को निर्देशित किया गया।
इन विभागों के लगेंगे स्टाल
उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर राजस्व, पुलिस, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, डूडा, बैंक, वन, उद्योग, एनआरएलएम, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, समाज कल्याण, प्रोबेशन (मिशन शक्ति), सेवायोजन, बेसिक शिक्षा, नेडा, स्वास्थ्य, रेशम, परिवहन, विद्युत, सिंचाई, लघु सिंचाई, कौशल विकास मिशन इत्यादि समस्त विभागों द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं का लाभ व जानकारी दी जायेगी।