डाकविभाग के कर्मचारी के साथ बदसलूकी व मारपीट की
MRU INDIA TV
बेला-औरैया – बेला कस्बा के समीप ग्राम महू के निवासी वीरेंद्र सिंह पुत्र महेंद्र सिंह जो कि मल्हौसी पोस्ट ऑफिस में एमडी पोस्टमैन के पद कर कार्यरत है ,जो कि दिनाँक 20/01/2021 को अपना कार्य समाप्त करके घर बापस आ रहा था ,तभी गांव के निवासी विक्रम प्रताप सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह ने रास्ता रोक कर मारपीट की ,उसके पास कुछ सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए उसके पास सरकारी मोबाइल जिसमें डाक बाँटने का पूर्ण विवरण था उसको तोड़ कर छत्रिग्रस्त कर दिया जो कि सरकारी संम्पत्ति के आधीन है एवम चार हजार नगदी रुपया भी छीन लिया ,मौका देखकर प्रार्थी वीरेंद्र ने वहाँ से भागकर अपनी जान बचाते हुए मल्हौसी डाकघर के एसपीएम को इस बात की जानकारी देते हुए उनके साथ जाकर के थाने में थानाध्यक्ष को शिकायत प्रार्थना पत्र दिया प्रार्थी ने महोदय से गुहार लगाई है कि आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें। थानाध्यक्ष ने जाँच कर उपरोक्तानुसार कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।