डायल 112 पीआरबी ने किया सराहनीय कार्य
महिला के खोए बैग को पुलिस ने बरामद कर सौपा
खोए बैग में लगभग एक लाख रुपये कीमत के जेवरात पाकर महिला ने सिपाहियों को दी शुभकामनाएं
मंगलपुर कानपुर देहात। वैसे तो अक्सर पुलिस पर तमाम भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहते हैं लेकिन फिर भी पुलिस विभाग में आज भी ईमानदार पुलिस कर्मियों के कारण ईमानदारी कायम है। जिसका उदाहरण थाना मंगलपुर क्षेत्र के अंतर्गत डायल 112 पुलिस के द्वारा लगभग एक लाख रुपये कीमत के जेवरात महिला को वापस कर ईमानदारी की एक नजीर पेश की गई। इन सिपाहियों के कारण जनपद पुलिस जनता की निगाह में गौरान्वित हुई है । इस सराहनीय कार्य पर क्षेत्र की जनता ने पुलिस कर्मियों की सराहना की।
जनपद के मंगलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डायल 112 पीआरबी 2692 के हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह अपनी ड्यूटी पर थे कि एक गोपनीय सूचना मिली की 13 जनवरी को एक लेडीज बैग जितेंद्र निवासी जुरिया को मिला है। जिसमें बहुमूल्य आभूषण होने की आशंका थी। इस सूचना पर तुरंत हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह मनजीत सिंह व कांस्टेबल शिवपाल सिंह भदौरिया गांव पहुंचे। वहां जितेंद्र सिंह से मिलकर उन जेवरातों के बैग को अपने कब्जे में ले लिया। बैग में जयपाल पुत्र रमेश निवासी जिंदौरा गजनेर का आधार कार्ड पड़ा था। इसलिए हेड कानिस्टेबिल देवेंद्र सिंह यादव ने जिन्दौरा ग्राम पंचायत के प्रधान से वार्ता की। प्रधान के माध्यम से जयपाल से संपर्क हुआ तो जयपाल ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी अपने मायके बिधूना बाइक से जा रही थी। उसका बैग कही रास्ते में गिर गया था। जिसमें एक जोड़ा पायल, एक जोड़ी सोने का टॉप्स व एक जोड़ा बड़ा सोने का ब्रज बाला था। जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹ एक लाख थी। पुलिस ने उक्त महिला को फोन कर मंगलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुलाया। जहां उसे पुलिस ने उसके सभी जेवरात व आधार कार्ड सौप दिए। इस मौके पर मौजूद लोगों ने भी पुलिस के इस सराहनीय कार्य की जमकर सराहना की। सिपाहियों के इस कार्य से जनपद पुलिस गौरान्वित हुई ।