लखनऊ। यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारी करीब पूरी हो गई हैं। राज्य में किसी भी वक्त पंचायत चुनाव का ऐलान किया जा सकता हैं। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं। इसी बीच यूपी पंचायत चुनाव को लेकर नया आदेश भी जारी हुआ हैं। मिली जानकारी के मुताबिक राज्य निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवारों के जमानत राशि और चुनाव प्रचार खर्च की सीमा में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हैं। ये यूपी पंचायत चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर मानी जा रही हैं।
बता दें की राज्य चुनाव आयोग ने आदेश जारी करते हुए कहा है की इस बार ग्राम पंचायत पद के लिए 500 रुपए, क्षेत्र पंचायत पद के लिए 2 हजार रुपए, जिला पंचायत पद के लिए 4 हजार रुपए व प्रधान पद के लिए 2 हजार रुपए जमानत धनराशि के तौर पर उम्मीदवारों को जमा करनी होगी। वहीं राज्य चुनाव आयोग ने कहा है की यूपी पंचायत चुनाव के दौरान ग्राम पंचायत के प्रत्याशी 10 हजार, क्षेत्र पंचायत के प्रत्याशी 75 हजार, जिला पंचायत के 1.50 लाख व प्रधान पद के प्रत्याशी 75 हजार रुपए चुनाव के दौरान खर्च कर सकते हैं।