ब्रेकिंग न्यूज़
अटसू जनपद औरैया से
आज निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर दुर्गा मंदिर के पास का हुआ आयोजन
नयन ज्योति आई हॉस्पिटल औरैया द्वारा संचालित किए गया कैंप जिसमें आज आयोजक डॉ राम कुमार राजपूत पूर्व चेयरमैन अटसु दुर्गा मंदिर के पास बड़ी संख्या में नेत्र रोगियों के रजिस्ट्रेशन किए गए और कल 20 जन2021 को रोगियों का ऑपरेशन कानपुर में किए जाएंगे।
जिसमें रोगियों को विदेशी लेंस फ्री प्रत्यारोपण किए जाने है साथ ही दवा चश्मा खाना वाहन सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
ये सुविधा डॉक्टर मनीष वर्मा व डॉक्टर बिपिन बिहारी मिश्रा
जवाहरलाल रोहतगी नेत्र चिकित्सालय के द्वारा किया जाना है इस सुविधा का लाभ हर गरीब बंचित रोगी को मिल सकेगी
अमन त्रिवेदी की स्पेशल रिपोर्ट