घर में घुसकर युवक को पीटा
औरैया। कोतवाली बिधूना क्षेत्र के ग्राम कन्हा निवासी पीतांबरा देवी पत्नी श्री नरायन ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि गत 17 जनवरी की शाम करीब साढे़ 5 बजे उसका पुत्र सब्जी बाजार पूर्वा बसंता स्थित अपने मकान के अंदर था। उसी समय विकास व वीरू पुत्रगण रोहिताश चंद्र एवं अखिलेश व रोहिताश चंद्र पुत्रगण रामबाबू निवासीगण अज्ञात घर के अंदर घुस आये , और उसके पुत्र के साथ मारपीट करते हुए घायल कर दिया। कोतवाली पुलिस ने नामजद आरोपितों के खिलाफ मामले की एफआईआर दर्ज की है।*घर में घुसकर युवक को पीटा* *औरैया।* कोतवाली बिधूना क्षेत्र के ग्राम कन्हा निवासी पीतांबरा देवी पत्नी श्री नरायन ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि गत 17 जनवरी की शाम करीब साढे़ 5 बजे उसका पुत्र सब्जी बाजार पूर्वा बसंता स्थित अपने मकान के अंदर था। उसी समय विकास व वीरू पुत्रगण रोहिताश चंद्र एवं अखिलेश व रोहिताश चंद्र पुत्रगण रामबाबू निवासीगण अज्ञात घर के अंदर घुस आये , और उसके पुत्र के साथ मारपीट करते हुए घायल कर दिया। कोतवाली पुलिस ने नामजद आरोपितों के खिलाफ मामले की एफआईआर दर्ज की है।