प्रधान पुत्र के द्वारा चप्पल से पिटाई करने पर बुजुर्ग ने लगाई सतेन्द्र सेंगर से की गुहार
MRU INDIA TV
औरेया/सहायल थाना क्षेत्र के ग्राम पुरवा फकीरें निवासी 70 वर्षीय दर्शन सिंह जिन्हे ग्राम प्रधान सत्यदीन के पुत्र शीलू ने बिना किसी कारण अबैध धन बसूली के चलते उनपर अनर्गल दबाव बनाते हुये चप्पल से पिटाई कर दी जिसके बृद्ध दर्शन सिंह ने थाना सहायल में लिखित शिकायत करते हुये पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है जिसपर कोई कार्यवाही न होनें पर वह अपने घर से करीब 35 किलोमीटर की दूरी औरेया पहुंच कर मीडिया अधिकार मंच भारत रजि. के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर के पहुंच कर आप बीती बताई जिसपर सतेन्द्र सेगर ने सहायल थाना प्रभारी से दूरभाष से सम्पर्क करते हुये ग्राम प्रधान सत्यदीन सहित उनके पुत्र पर विधिक कार्यवाही कर बुजुर्ग ब्यक्ति की मदत करने को कहा है जिसपर थाना प्रभारी ने उन्हें कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है