MRU INDIA TV
औरैया, अजीतमल क्षेत्र के ग्राम ततारपुर के प्राथमिक बिद्यालय जहाँ पर नवनिहालों के भविष्य की नींव रखने जैसी शिक्षा दी जाती है वहीं प्रधानाचार्य एवं शिक्षा मित्र की आपसी जंग छिड़ी हुई है, बता दूँ कि शिक्षा बेसिक बिभाग में आपसी जंग आखिर क्यों ना हो जहाँ पर योगी आदित्यनाथ के ईमानदार बेशिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार तिवारी को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए सरेआम विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया है, इतना ही नहीं इनके अलावा भी कई शिक्षा बिभाग के अधिकारियों आदि को विजलेंस टीम ने रंगे हाथो रिश्वत लेते पकड़ा है, इसके बाद भी सूबे के योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश में कानून का राज्य बताकर ईमानदारी से कार्य करने की बात कहते हुये जुवान नहीं थकती है, बताते चलें कि औरैया के अजीतमल बिकास खण्ड क्षेत्र ग्राम प्राथमिक बिद्यालय की एक शिक्षा मित्र ने स्कूल के प्रधानाध्यापक पर अश्लील हरकतें करने के साथ मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुये मुकदमा लिखाया है.

पीड़िता शिक्षा मित्र का कहना हैकि घटना की लिखित सूचना देने के काफी दिनों बाद बमुश्किल रिपोट दर्ज की गई जिसके बाद अभी तक पुलिस प्रशासन या बिभाग की ओर से कोई कार्यवाही नहीं हुई है, मामले की सूचना पर जब मीडिया उक्त स्कूल पहुंची और वहाँ के स्थानीय लोगों से बात की गई तो कुछ लोगों ने पारदर्शिता करके हुये स्कूल में पढ़ाई ना होनें एवं आपस में हशी ठिठोली करते रहने की बात बताई जिससे काफी संख्या में स्कूली छात्रों दूसरे स्कूलों में जाना शुरू कर दिया है, मीडिया ने कबरेज के दौरान कक्षा 5 के छात्रों से प्रदेश के मुख्यमंत्री, जिला जिलाधिकारी एवं बेशिक शिक्षा अधिकारी का नाम पूछा तो बच्चों की जुवान थम गई, इतना ही नहीं बिद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका से जब मीडिया ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री का नाम पूछा तो उनकी भी जुवान लड़खड़ा गई, जिससे बाद अध्यापिका कैमरे में हाथ जोड़ती दिखी, अगर बिद्यालय के बिवादों को देखा जाये तो एक दूसरे पर आरोपों की वर्षात करते नजर आये है, वहीं जब मीडिया प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक बिष्णु कान्त मिश्रा ने कहा कि बिद्यालय की शिक्षामित्र के द्वारा लगाये गये आरोप झूठ एवं असत्य है, शिक्षामित्र की स्कूल में बिभागीय अधिकारी द्वारा अनुपस्थित लगाने के कारण वह नाराज है, जिसके चलते निराधार आरोप लगाती आ रही है,