आज दिनांक 14/06/2022 को कबीर मठ पैगंबरपुर सकरा मुजफ्फरपुर में महंत श्री सुभाष दास जी साहब द्वारा प प्रातः कालीन बीजक पाठ हवन, यज्ञ आयोजन पश्चात संत समागम प्रवचन गायन भजन आयोजित हुआ। महंत प्रहलाद दास भोरे गोपालगंज संत कबीर के बताएं मार्ग पर चलने की बात बतलाई गई संत सुरेंद्र जिज्ञासु सहज योग आश्रम मधुबनी द्वारा उपदेश भजन एवं प्रवचन देकर अनुयायियों को भाव विह्वल कर दिया।
बिहार सरकार द्वारा घोषित कबीर जयंती पर अवकाश दिए जाने पर अनुयायियों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया। बिहार सरकार तथा केंद्रीय सरकार द्वारा कबीर के अनुयायियों को धार्मिक अल्पसंख्यक वर्ग में घोषित कर तदनुरूप सुविधा देने का मांग किया गया..

