?देश में जाति सम्प्रदाय और मंदिर मस्जिद के नाम पर राजनीति करने पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रतिबंधित हो -: सतेन्द्र सेंगर
?वोट बैंक के खातिर जाति समुदाय और मंदिर मस्जिद के नाम पर की जा रही राजनीति से देश के युवाओं भविष्य को बड़ा खतरा है -: सतेन्द्र सेंगर
?जातिगत और धार्मिकता के आधार पर राजनीति करने वाली पार्टी/संगठनों के बिरुद्ध रासुका जैसी धाराओं में कठोर कार्यवाही की जाये -: सतेन्द्र सेंगर
जैसा आजकल अधिकांश देखा जा रहा हैकि राजनैतिक दल अपने अपने वोट बैंक बढ़ाने के लिये स्वयं अपने व अपनी पार्टी के निजी स्वार्थ में देश भर में जाति सम्प्रदाय एवं मंदिर मस्जिद आदि के नाम राजनैति का कल्चर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिस पर सतेन्द्र सेंगर राष्ट्रीय अध्यक्ष मीडिया अधिकार मंच भारत का कहना हैकि इस प्रकार की राजनीति से देश के युवाओं के भविष्य का दिन प्रतिदिन खतरा बढ़ रहा है या यूँ कहें कि देश के युवाओं एवं आने वाली पीढ़ी का भविष्य खतरे में है, राजनैतिक दलों ने देश की सम्पूर्ण जातियों को कही हिन्दू मुस्लिम के नाम पर अलग कर दिया गया है तो कहीं आरक्षण के नाम पर बंटवारा कर आपसी एकजुटता एवं भाईचारे को समाप्त कर दिया गया है, अब मंदिर और मस्जिदों के नाम पर आपस लड़वाने की बड़ी साजिश की जा रही है, सतेन्द्र सेंगर देश की सम्पूर्ण जातियों से आग्रह करते हुये कहा हैकि राजनैतिक पार्टियों द्वारा हम सबको आपस लड़ाकर हमारी आपसी ताकत को खत्म कर आने वाली पीढ़ी का भविष्य चौपट करने की शाजिस है, इसलिये किसी भी राजनैतिक पार्टियों के बहकावे में ना आयें तथा जाति सम्पदायिक को बढ़ावा न दें, आपसी भाई चारा को हम सब लोग मिलकर बनाये रखें एवं देश की आने वाली का उज्ज्वल भविष्य एवं बिकास के लिये एक दूसरे को जागरूक करते रहें, आज देश में सबसे बड़ी समस्या नौजवानों के रोजगार की है, यहाँ की सरकारें युवाओं को रोजगार देने की बजाय उन्हें आपस में जाति सम्प्रदाय एवं आरक्षण के नाम बाटने का कार्य कर रहें है और वहीं पर दूसरी ओर राजनैतिक पार्टी के जनप्रतिनिधि अपनी पीढ़ी दर पीढ़ी चमकाने का कार्य करते आ रहे है, सतेन्द्र सेंगर ने सर्वोच्च न्यायालय से अनुरोध करते हुये कहा हैकि देश में जाति सम्प्रदाय और मंदिर मस्जिद के नाम राजनैतिक करने पर प्रतिबंध लगायें तथा जातिगत और धार्मिकता के आधार पर राजनीति करने वाली पार्टी/संगठनों के बिरुद्ध रासुका जैसी धाराओं में कठोर कार्यवाही की जाये