पखवारा वीत जाने के बाबजूद भी नही लिखी रिपोर्ट ,दर दर भटकती रही महिला
अमन त्रिवेदी संवाददाता
औरैया
…कंचौसी, औरैया। थाना दिबियापुर कंचौसी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत पुरवा महिपाल की दिनांक 23 अप्रैल 2022 की घटना की अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। जबकि पीड़िता बार-बार थाने के चक्कर लगा रही हैं। पीड़िता रश्मी देवी पत्नी अभिलाख सिंह निवासी पुरवा महिपाल कंचौसी चौकी थाना दिबियापुर जनपद औरैया ने बताया है कि उसके साथ अनुरुद्ध पुत्र लालमन, धर्मवीर पुत्र अनुरुद्ध व सुनील पुत्र अनुरुद्ध द्वारा की गई मारपीट, बुरी नियत से छेड़खानी, बदसलूकी, अभद्रता व लूट की घटना की पीड़िता ने थाना दिबियापुर में लिखित प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी।और घटना के दो सप्ताह बीत चुके हैं। लेकिन अभी तक उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। वारदात करने वाले खुले आम घूम रहे हैं और पीड़िता व उसके परिजनों को धमकी दे रहे हैं। लेकिन स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। योगी जी की सरकार में जहां महिलाओं को सुरक्षा पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। वहीं स्थानीय पुलिस सरकार के दावे को झूठा साबित कर रही है।पीड़िता ने आरोप लगाया है, कि थाना पुलिस चौकी पुलिस उससे कह रही है, कि दिए गए प्रार्थना पत्र पर कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी। एक तरफ महिलाओ के प्रति हो रही घटनाओं पर राज्य महिला आयोग सूबे के मुख्यमंत्री तत्काल कार्यवाही के आदेश करते है, वही स्थानीय पुलिस आदेशों का उल्लघन कर रही है,पीड़ित महिला के मामले में थाना पुलिस खुला घूम रहे आरोपियों से मिली हुई है,उसका साफ उदाहरण है, कि मात्र 151 की कार्यवाही कर पल्ला झाड़ लिया है।