ग्राम पंचायत केशामपुर पसईपुर का वाटर कूलर बना कबाड़
MRU INDIA TV औरैया
भाग्यनगर/औरैया।
जनपद औरैया के ब्लॉक भाग्यनगर की ग्राम पंचायत केशमपुर पसई में वाटर कूलर बना कबाड़खाना जिसमें एक साल से नहीं कराया गया कोई सुधार। सुधार न होने के कारण वाटर कूलर को खोलकर एक साइड में रख दिया गया। और प्रधान के द्वारा ग्रामीणों से कहा गया की एक हफ्ते का वादा कर आज एक महीना हो जाने पर भी वाटर कूलर को नहीं सुधराया गया। जिसको लेकर ग्रामीणों ने एकत्रित होकर जिले के आला अधिकारियों से गुहार लगाई। ऐसी तपती हुई लू में आने जाने वाले राहगीरों व ग्रामीणों को ठंडे पानी की सुविधा ना होने के कारण ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। जिसको लेकर ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सेक्रेटरी नहीं कर रहा कोई सुनवाई लोगों की जिंदगी से खेला जा रहा। केशमपुर पसईपुर गम्भीर परिस्थितियों में ठंडे पानी की एक-एक बूंद पानी के लिए आम आदमी एवं राहगीर हो रही बड़ी मुस्किल। वहीं ग्राम पंचायत केशमपुर पसईपुर में वाटर कूलर को कबाड़ बनाकर साइड में रख कर नया कारनामा किया गया। जिसको लेकर ब्लाक भाग्यनगर तथा जिला प्रशासन के आलाधिकारी बने बैठे मूक दर्शक। एवं सरकार की योजनाओं को लगाया जा रहा है पलीता जहां पर ग्रामीण आश्रम के महंत जी का कहना है की आश्रम पर दूर-दूर से महात्माओं का आना जाना हर समय बना रहता है और राहगीर भी यहां आश्रम पर रुककर ठंडे पानी पीने की चेष्टा रखते हैं। लेकिन ग्राम प्रधान तथा पंचायत सेक्ट्री वाटर कूलर को नहीं सुधराना हैं। चाहे कुछ भी हो जाय जिससे आमजन आश्रम के महंत जनों को ठंडे पानी के लिए इधर उधर भटकने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। और इस तपती हुई लू में गला सूखने के कारण महात्माओं काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठंडे पानी न मिल पाने के कारण गला बार बार सूख जाने से महात्माओं की तबियत बिगड़ जा रही हैं। ऐसे में महात्मा खुद पैसे से पानी की बोतले मंगाकर प्यास बुझाते है। और आम आदमी को पिलाने में सहयोंग करते हैं। इस पानी की किल्लत से कबीर विज्ञान आश्रम के महंत अखंडा दास महाराज जी बंसीलाल, नाथूराम, रतन दास, अमर सिंह, कैलाश, इंदल, कमलेश कुमार मिस्त्री, आदि महात्माओं ने ठंडे पानी के लिए कई बार प्रधान को अवगत कराया लेकिन प्रधान व मंत्री के द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जिससे सभी लोग मंत्री व प्रधान से परेशान हो कर महात्माओं ने जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए पानी के पीने की किल्लत से जल्दी छुटकारा दिलाया जाए।