झाँसी जिले के टहरौली तहसील के अंतर्गत आने वाला ग्राम महेवा बना अतिक्रमण का अखाड़ा ,कहां गया बाबाजी का बुलडोजर??
MRU INDIA TV झांसी उ.प्र.
ग्राम महेवा के आम रास्ता देख रहे हैं बुलडोजर की राह
पर कहीं नजर नहीं आ रहा है
यूपी के बाबाजी का बुलडोजर कहलाने वाले अधिकारी क्यों पड़े हैं सुस्त
आम रास्ते पर किए गए दबंगों द्वारा अतिक्रमणो पर आखिर अभी तक अधिकारियों क्यों नजर नहीं पड़ी ।
क्या दबंगों की दबंगई इस योगी मोदी सरकार में भी सफल हो जाएगी।
आपको बताते चलें कि टहरौली तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम महेवा के आम रास्ते जो पहले जिन रास्तों में ट्रैक्टर निकल जाया करते थे उन रास्तों में आज की स्थिति में बाइक का भी निकालना भी मुशकिल हो रहा है। दबंग व्यक्ति मकान के आगे चबूतरा बनाते हैं फिर चबूतरे पर मकान बनाते हैं फिर मकान के आगे चबूतरा बनाते हैं और छज्जा निकालते हैं कहीं-कहीं तो सरकारी पड़े आरसीसी पर भी चबूतरे का निर्माण कर लेते हैं अगर इतने पर भी सरकार नहीं जागी तो ग्राम महेवा वासियों को अपने दरवाजों पर ट्रैक्टर ले जाना भारी पड़ सकता है । इतना ही नहीं गांव की खाली पड़ी सरकारी जमीन को भी इन्होंने नहीं छोड़ा । गांव की चौड़ी गलियों में दबंगों ने तरह अतिक्रमण फैला रखा है की ऐसा लगता है की सरकारी जमीन इन्हीं की हो । घर की चबूतरे और छज्जे इतने बड़ा लिए की रास्ते से दो चार पहिया वाहन निकलना बड़ा ही मुश्किल साबित हो रहा है लेकिन सरकार को इसकी भनक तक नहीं लग पा रही है अगर कोई आवाज उठाने की कोशिश करता है तो गांव की दबंग लोग मारपीट से लेकर जान से मारने तक की कोशिश करने में पीछे नहीं हटते इस कारण कोई कहने वाला नहीं है। अब देखना यह है कि झांसी जिले के मुखिया श्रीमान जिलाधिकारी महोदय मुख्यमंत्री जी के अतिक्रमण मुक्ति अभियान को कहां तक सफल बनाते हैं और दबंगों द्वारा की गई इस अतिक्रमण से ग्राम महेवा वासियों को कब मुक्ति दिलाते एवं अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलवातें हैं।