जनता महाविद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर छात्र छात्राओ को टेबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण किये गये
MRU INDIA TV औरैया

अजीतमल। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सांसद रामशंकर कठेरिया ने ब्लाक प्रमुख रजनीश पाण्डेय एवं अध्यक्षता कर रहे प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे के साथ मॉ सरस्वति के चित्र पर माल्यार्पण,दीप प्रज्जवलित किया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा छात्र छात्राओ के लिये चलायी जा रही स्मार्ट फोन एवं टेबलेट योजना बहुत ही सराहनीय योजना है जिससे युवाओ को नई दिशा मिलेगी। सांसद रामशंकर कठेरिया ने कहा कि छात्र-छात्राओं को लैपटॉप और मोबाइल वितरित किए गए हैं उनमें से कितने छात्रों छात्राएं लैपटॉप और मोबाइल का सही उपयोग करेंगे। मुख्य अतिथि द्वारा बीए एवं बीएससी तथा बीएड के फाइनल के 254 छात्र छात्राओ को स्मार्ट फोन तथा एम0ए0 तथा एमएससी के फाईनल 62 छात्र छात्राओ को टेबलेट वितरण किये गये। कार्यक्रम में कुल 316 टेबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरित किए गये है। कार्यक्रम में सुनील कुमार दुबे मंत्री प्रबंध समिति , प्राचार्य डॉ सचिंद्र मोहन शर्मा, पूर्व प्राचार्य उपेंद्र कुमार त्रिपाठी , ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडे, आसाराम राजपूत, कर्मवीर सिकरवार इत्यादि भाजपा नेता, एसडीएम अखिलेश कुमार ,सहित विधालय के समस्त शिक्षकगण/कर्मचारी सहित विद्यार्थी गड मौजूद रहे। जनता महाविद्यालय में एक ऐसा विद्यार्थी अजीत सिंह पुत्र कृष्ण लाल निवासी खेतुपुर अजीतमल जो m.a. फाइनल का भूगोल का छात्र है जिसने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की उसको जनता महाविद्यालय के प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष उत्तम कुमार दुबे ने ₹5000 का इनाम राशि देकर सम्मानित किया और एक टेबलेट भी दिया गया।