अधिवक्ता भी नहीं रहे दबँगो की दबँगई से सुरक्षित घर पर चढ़कर दबंगों ने बोला हमला।
MRU INDIA TV औरैया
औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के ठठराई मुहाल में अधिवक्ता अमित शुक्ला के घर पर चढ़कर दबँगो ने जान से मारने की नीयत से अवैध असलहे से की फायरिंग।
अधिवक्ता के घर पर सुबह सुबह दबंगों की नंगनाच से मुहल्ले में दहशत।
हत्या जैसे जघन्य अपराध का सजायाफ्ता दबंग और उसके पुत्रों की दबंगई से अधिवक्ता परिवार के साथ ही मुहल्लेवासी भी परेशान।
Sc/st के फर्जी मुकद्दमे में फंसाने की धमकी देकर अक्सर दहशत फैलाते रहते हैं दबंग।
अधिवक्ताओं में भारी रोष।
पुलिस से कठोर कार्रवाई की मांग की।
अधिवक्ता अमित शुक्ला के शहर कोतवाली के ठठराई मुहाल में आज सुबह 7 बजे दबंगों ने किया तांडव।
घटना हुई cctv कैमरे में कैद।