थाना मऊ जनपद चित्रकूट पुलिस द्वारा निर्दोष को बनाया गया अपराधी।
MRU INDIA TV चित्रकूट
चित्रकूट के थाना मऊ क्षेत्र के ग्राम बरहा कोटरा में दिनांक 05/03/2022 को ग्राम प्रधान की भतीजी कंचन उम्र करीब 18 वर्ष जिसकी शाम को कुछ अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी। जिसके संबंध में थाना कोतवाली मऊ में एक एफ0आई0आर0. अज्ञात में दर्ज की गई थी।थाना कोतवाली मऊ की पुलिस ने दिनांक 06/03/2022 को गांव के 10/12 लोगो को पूछताछ के लिए पकड़ा गया था तथा दिनांक 07/03/2022 को पूछताछ करने के पश्चात सभी लोगो को छोड़ दिया गया था। लेकिन पुनः 14/03/2022 को कोतवाली मऊ की पुलिस निर्दोष कमल बिहारी त्रिपाठी उर्फ बबलू पुत्र लक्ष्मी नारायण को घर शाम 7 बजे यह कह कर उठा लिया ले गई की पूछताछ करने के बाद कल छोड़ देंगे ।परंतु पुलिस द्वारा कमल बिहारी त्रिपाठी उर्फ बबलू को गैर कानूनी रूप से 7दिनों तक बंधक बनाकर थाने में ही बंद कर रखा था । जबकि का कमल बिहारी त्रिपाठी उर्फ बबलू का वास्तव में उस घटना से दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं है। लेकिन पुलिस द्वारा 7दिनों से लगातार शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित (मार पीट) उक्त हत्या केस में जबरन गलत तरीके से हत्या का जुर्म कबूल करवाया। तथा 20/03/2022 को गलत दिन की गिरफ़्तारी दिखा कर धारा 302/201/376 धाराओं फर्जी मुकदमा लगा कर जेल भेज दिया । पीड़ित के परिवार जनों ने बताया कि जब की कमल बिहारी त्रिपाठी उर्फ बबलू बिल्कुल निर्दोष है, पुलिस द्वारा उसे जबरजस्ती लगातार 7दिनों से मारपीट कर झूठा जुर्म कुबूल करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। जो की जबकि उपरोक्त घटना में कमल बिहारी त्रिपाठी उर्फ बबलू वही था जोकि डॉग स्क्वायड टीम भी थी यदि दोषी होता तो वह उसी समय पकड़ा जाता । पीड़ित के परिवार ने बताया की चुनावी प्रधानी की पुरानी रंजिश के कारण पीड़ित को फसाया जा रहा है । जोकि मृतका के मोबाइल कॉल डिटेल में कुछ नंबरों से कई कई बार घंटो बात करने का डिटेल भी आया है और प्रधान गांव वालों को पैसा देकर झूठी गवाही तैयार करने में जुटा है कमल बिहारी त्रिपाठी गांव में हमेशा रहता भी नहीं था ।वही प्रधान भतीजी के चाल चलन सही ना होने के कारण मृतक के परिजनो ने खुद हत्या कर कमल बिहारी त्रिपाठी को फसाया है पीड़ित परिवारजनों ने पत्र देकर सी.बी.आई.जांच की मांग की है ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके और पीड़ित निर्दोष साबित हो सके।