??औरैया की तीनों विधानसभा, औरैया सहित दिबियापुर, व बिधूना विधानसभा में क्रमसः प्रतिशत हुआ मतदान
??इस बार बुजुर्गजनों सहित दिव्यगों ने भी बढ़चढ़ कर मतदान करने में हिस्सा लिया है-: मखलू भैया

??जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को सम्मानित किये जाने अनोखी पहल से भविष्य में होने वाले मतदान में शतप्रतिशत संख्या बढ़ेगी- सतेन्द्र सेंगर

औरैया। जनपद में तृतीय चरण के विधानसभा चुनाव 2022 में औरैया की तीनों विधानसभाओं पर छुटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण कराने को लेकर श्रीधर पाण्डेय उर्फ मखलू भैया औरैया रत्न संरक्षक मीडिया अधिकार मंच भारत ने जिले के जिला अधिकारी श्री सुनील वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अविषेक वर्मा जी के कुशल नेतत्व एवं औरैया के सभी प्रसासनिक अधिकारियों की सक्रियता के लिये सम्पूर्ण जनपद वासियों की ओर से आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ,इसके साथ ही जिले समस्त मतदाताओं का भी आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने क्षेत्र के बिकास हेतु शान्ति प्रिय ढंग से मतदान करते हुये आपसी भाईचार कायम रखने का संदेश दिया है इस कृम में सतेन्द्र सेंगर “राष्ट्रीय अध्यक्ष” मीडिया अधिकार मंच भारत ने कहा हैकि उत्तर प्रदेश में लगभग बिधानसभा चुनाव शान्तिपूर्ण हुये है तथा इस बार मतदाताओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया है तथा 61 से 65 % मतदान रहा है। कुछ स्थानों पर आदर्श एवं सखी वूथ भी बनाये गए जिनका अच्छा खासा योगदान देखने मिला है। इन आदर्श एवं शकी कर्मी भी धन्यवाद के पात्र है जिन्होंने बढ़चढ़ हिस्सा लेते हुये मतदान कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई है, सतेन्द्र सेंगर ने कहा हैं कि इस बार सबसे खास बात यह हैकि इस वार कई जनपदों में जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को सम्मानित करने की एक अनोखी पहल की गई है जिससे भविष्य में होने वाले मतदान में शतप्रतिशत संख्या बढ़ेगी। वही वूथों पर कोविड-19 गाइडलाइन का भी जबरदस्त पालन कराते दिखाई दिया है। मतदान के दौरान शांत ब्यवस्था एवं मतदान करने के लिये बाजारों में पूरी तरह से बंदी दिखाई दी जिससे बाजारों में सन्नाटा छाया रहा। जिससे लिये सतेन्द्र सेंगर ब्यापारी बन्धुओं का भी आभार व्यक्ति किया है,