अमन त्रिवेदी की रिपोर्ट
औरैया:
एक बार फिर औरेया जिले के एक परिवार से एक बड़ी खबर है।जो कि धानीराम बर्मा समाजवादी पार्टी के बहुत ही पुराने नेता यानी कि औरेया जिले के सुजान पुरवा एक समाजवादी पार्टी का बड़ा घर माना जाता था।जहां धानीराम बर्मा समाजवादी पार्टी से पांच बार विधायक रहे एक बार नेता प्रतिपक्ष रहे।उनके बेटे दिनेश वर्मा ने 2017 में समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ा और आज 2022 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए ।
इस समय राजनीति में खूब उठा पटक मची है।


वही भारतीय जनता पार्टी की विधूना विधान सभा से रिया शाक्य के पक्ष में एक जन सभा को संबोधित करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह वर्मा के बेटे ने रिया के पक्ष में मतदान करने की अपील।
औरैया- भाजपा सांसद राजबीर सिंह राजू ने आज सहार में भाजपा प्रत्याशी रिया शाक्य के पक्ष में
बनाया माहौल।
वही इस समय औरैया जिले की बिधूना विधान सभा सीट खूब चर्चा का बिषय बनी हुई है ।जहाँ आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए दिनेश बर्मा में सपा छोड़कर अपने लोगो के साथ कल्याण सिंह के बेटे सांसद राजवीर के सामने शामिल हो गए ।हैं।
जबकि दिनेश बर्मा 2017 के चुनाव में समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी बनाए गए थे। इस बार भी समाजवादी पार्टी से टिकट मांग रहे थे लेकिन समाजवादी पार्टी ने उनको टिकट न देकर उनकी भाभी रेखा बर्मा को बिधूना विधान सभा से प्रत्याशी बनाया है।

राजवीर ने मुलायम सिंह के परिवार पर जमकर निशाना साधा,,,
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण,,, सिंह(बाबूजी) के निधन पर सपा के किसी भी नेता ने शव पर एक फूल भी नहीं चढ़ाया- राजबीर राजू
मुश्लिमों का वोट कटने का डर सता रहा था सपा के नेताओं को कही मुस्लिम नाराज न हो जाए – राजबीर सिंह राजू
सपा ने बाबू जी का किया अपमान- राजबीर सिंह राजू
लोध जाति सपा से लेगा बाबूजी के अपमान का बदला- राजबीर सिंह राजू
पूर्व विधान सभा अध्यक्ष स्व. बाबू धनीराम वर्मा जी के पुत्र गुड्डू वर्मा के भाजपा में शामिल होने से सपा का सूपड़ा होगा साफ- राजबीर सिंह राजू।
कांग्रेस को बताया मरी बिल्ली
राजवीर ने कहा गुड्डू बर्मा सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं।रिया शाक्य बहुत भारी मतों से जीतेगी सपा साफ।
समाजवादी पार्टी एवं बसपा कही नही है ।केवल भाजापा का गढ़ है।
ट्रांसक्रिप्ट,,,,,
दिनेश बर्मा ने कहा
वही समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए दिनेश बर्मा ने आप लोगो के लिए मूझे यह निर्णय लेना पड़ा मुझे कुछ नहीं चाहिए जैसे हमला आप लोगों की पहले सेवा करते आए हैं आप लोगों की सेवा ही करेंगे मुझे थोड़ा समय जरूर लग गया लेकिन मेरे वरिष्ठ लोगों ने उससे पहले बात की थी लेकिन गुड्डू वर्मा ने कहावत कही जब महाभारत का युद्ध हो रहा था तो अर्जुन ने कहा था कि मेरे सब अपने लड़ रहे हैं इसलिए हथियार न दिए लेकिन भगवान कृष्ण ने उन्हें सच्चाई बतई
अन्याय के खिलाफ मैं हमेशा लड़ता रहूंगा और आप लोगों के साथ हूं
दिनेश बर्मा सपा में शामिल हुए।