हाथ-पैर चाहे बांध दो, फिर भी अपना वोट दो
स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज सहार में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की टीम परम मित्र के सदस्यों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जारी मुहिम वत्स (वोटर्स अवेयरनेस थ्रो साइंस शोज) के अंतर्गत सहार क्षेत्र के रामनगर गांव के गली-मोहल्ले में साइंस शो के जरिए 20 फरवरी 2022 को अनिवार्य मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया और उन्हें मतदाता शपथ भी दिलाई ।
मार्गदर्शक शिक्षक रामेन्द्र सिंह कुशवाहा के निर्देशन और मार्गदर्शन में टीम परम मित्र के सदस्य मो०हसन, हिमांशु कुमार, विकास, सचिन, सौरभ, हरितोष, दिलीप और अखिलेश ने रामनगर गांव के गली मोहल्लों में अलग-अलग जगह कुल चार कार्यक्रम किए । कार्यक्रम में नजरौटा से नज़र उतारना, लालची भूत से लालच दूर करना, श्रीमान श्रीमती से महिला पुरुष प्रत्याशी में समानता रखने जैसी कई वैज्ञानिक गतिविधियां करके दिखाईं । सबसे रुचिकर गतिविधि में टीम ने अपने साथी हरितोष के हाथ पैर को रस्सी से बांध दिया इसके बावजूद उसने अपना एक हाथ बाहर निकाल लिया । इस करतब को दिखाकर उन्होंने उपस्थित जन समूह को संदेश दिया कि चाहे कोई आपके हाथ पैर ही क्यों न बांध दे, इसके बावजूद आपको 20 फरवरी को मतदान अवश्य करना है । और फिर नारा लगने लगा, “हाथ-पैर चाहे बांध दो, फिर भी अपना वोट दो” । इस अवसर पर गांव के आकाश, अभिषेक, अमन, शिवम और आशीष ने सहयोग किया ।