1 जनवरी को यूट्यूब पर होगी फिल्म बुंदेलखंड फिल्म प्रोडेशन-:बलवंत सिंह
औरैया में हुई फिलमिस्टार बलवंत सिंह कुशवाहा एवं सतेन्द्र सेंगर की सिस्टाचार मुलाक़ात
MRU INDIA TV औरैया
औरैया, सदर बिकास खण्ड में फिल्म स्टार बलवंत सिंह कुशवाहा एवं सतेन्द्र सेंगर की शिस्टाचार भेंट हुई जहाँ पर सतेन्द्र सेंगर एवं बलवंत सिंह जी की काफ़ी देर तक बात चीत हुई है जिसमें सतेन्द्र सेंगर ने बलवंत सिंह को बताया हैकि कई छोटे छोटे ग्रामीण क्षेत्रों से लोग फिल्मी इंडिस्टीज में अपना नाम रोशन कर रहे है तो हमारे जनपद औरैया के ग्रामीण सहरी क्षेत्रों भी कई प्रतिभायें है, जिन्हें आज तक कोई ऐसा मौका नही मिला जिससे वह अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिले, व्यक्ति अपनी मेहनत और निरंतर प्रयास से करने से क्या नही कर सकता है,, मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर ने बलवंत सिंह जी औरैया के सदर बिकास खण्ड में छोटी सी मुलाक़ात करते हुये चर्चा करते हुये बलवंत सिंह ने बताया हैकि जल्द ही औरैया में भी फिल्मों की सूटिंग सुरु होगी इसी के साथ औरैया में सूट की गई बुंदेलखंड की समस्याओं को लेकर बनाई गई, क्षेत्रीय फिल्म बुन्देलखण्ड का सिपाही नये साल में दिनांक 01 जनवरी 2022 को सुबह 8.00 बजे बुन्देलखण्ड फिल्म प्रोडक्शन पर रिलीज की जायेगी,जिसमें पंचनदा नदी के किनारे व अपने जिले के बीहडाचलो व कुछ दृश्य अपने नगर में और स्थानीय कलाकारो ने भी काम किया है|