जनपद बलरामपुर में ग्राम प्रधान की हत्या होनें पर राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान जनपद बलरामपुर के संगठन ने दुःख व्यक्त करते हुये शक्त कार्यवाही करने की मांग की
MRU INDIA TV औरैया उ.प्र.
जनपद बलरामपुर के विकासखंड तुलसीपुर के रूपनगर गांव के प्रधान जी की हत्या पर राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन बहुत दुखी है। दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की जाती है। प्रधानों की हत्या व उन पर फर्जी मुकदमे लगाने की बहुत घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं।
सरकार व शासन के संज्ञान में लाना चाहता हूं कि जब तक ग्राम प्रधान निर्भय व बेफिक्र होकर बिना तनाव के काम नहीं कर पाएंगे तब तक गांव का विकास तथा समाज के अंतिम व्यक्ति की प्रगति संभव नहीं है।
शासन व सरकार को इसके लिए प्रभावी नीति बनानी होगी ताकि इन घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।
राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश माँग करता है कि ग्राम प्रधान के हत्यारों को कठोरतम सजा दी जाए तथा ग्राम प्रधान के परिवारी जनों को तत्काल दस लाख रुपए की सहायता, परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी तथा एक व्यक्ति को शस्त्र लाइसेंस दिया जाए तथा सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए । कौशल किशोर पाण्डेय कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश ।