औरैया अब फिल्मी स्टारों से जगमगायेगी, जल्द ही शुरू होगी हिंदी फिल्म -: दिलीप श्रीवास
औरैया, जैसा आप लोग भलीभांति जानते हैकि जनपद औरैया उत्तर प्रदेश का वह जिला है जहाँ की पावन मिट्टी ने हमेशा से बीर सपूतों को जन्म देते है जोकि हमेशा हर कार्य में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते आ रहे है, चाहें वह स्वतंत्रता संग्राम हो या फिर धार्मिक कार्य हो चाहें बड़ी से बड़ी राजनीति हो, ठीक इसी प्रकार से अब जनपद औरैया फिल्मी स्टारों से जगमगायेगी इस क्रम में मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर द्वारा जिले और समाज की दबी कुचली प्रतिभाओं को समाज के सामने लाकर उनका बिकास करने के उद्देश्य से फिल्मी जगत डारेक्टर श्री दिलीप श्रीवास जी से औरैया जिले के ग्राम सहरी इलाकों में फिल्म की सूटिंग करने एवं क्षेत्र की प्रतिभाओं को मौका देने का अनुरोध किया गया जिस पर डारेक्टर श्री दिलीप श्रीवास जी ने सतेन्द्र सेंगर को आश्वासन देते हुये कहा हैकि औरैया में फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म जिसकी शूटिंग औरैया में होगी फिल्म के डायरेक्टर ने बताया कि जो वह अपनी अगली फिल्म करने जा रहे हैं जोकि बॉलीवुड हिंदी फिल्म है इसमें बुंदेलखंड लैंग्वेज काम इस्तेमाल किया गया है यह फिल्म भू माफियाओं को लेकर बन रही है जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह से जमीन से रिलेटेड काली बजारी हो रही है इसमें आम आदमी को किन-किन समस्याओं से जूझना पड़ रहा है, यह सब दिखाया गया है इस फिल्म में साथ में है भी बताया गया कि 50% कलाकार औरैया इटावा आदि क्षेत्रीय जगह से लिए जाएंगे बाकी की कास्टिंग मुंबई से आएगी अभी हाल ही में दिलीप श्रीवास बैनर तले बनी फिल्म लव जिंदगी और नशा जोकि मार्च लास्ट में आप सभी के नजदीकी सिनेमाघरों में होगी। लव जिंदगी और नशा यह मूवी कॉलेज वेश लव स्टोरी है इस मूवी के स्टार कास्ट जो है रंजन श्रॉफ अनुष्का शर्मा सुविज्ञ वाजपेई श्रीकांत देवांगन सिद्धेश्वर सोनी आदि हैं लव जिंदगी और नशा मूवी में यह दिखाया गया है की इंसान को अपने भविष्य में ध्यान देना चाहिए आपको भविष्य अच्छा होगा तो आपका घर परिवार सब अच्छा होगा साथ ही देश भी अच्छा होगा। फिल्म के डायरेक्टर का मानना है की जो भी फिल्म बनते हैं उसने अपने समाज के लिए ऐसा क्या दिखाया जाए जिससे कि हमारे समाज में जागरूकता आए, और नई युवा पीढ़ी को हमारे द्वारा कुछ ना कुछ सीखने को मिले जिससे अपने गांव शहर और देश सभी सुरक्षित रहें। दिलीप श्रीवास ने बताया कि आज के दौर में सब लोग कहीं ना कहीं किसी न किसी रूप में बहुत ज्यादा परेशान है इन परेशानियों का सबसे बड़ा कारण क्या है यह सब दिलीप श्रीवास की फिल्मों में देखने को मिलेगा।