भारतीय जनता पार्टी : राज्य मंत्री के दूसरी जगह से लड़ने की चर्चा के बीच सिकंदरा विधानसभा सीट से बंशलाल कटियार प्रबल दावेदार !
MRU INDIA TV कानपुर देहात
तीन बार रहे भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष
बंशलाल कटियार सन 1977 व 2002 मे जिला सहकारी बैंक कानपुर के निदेशक तथा 2002 मे उत्तर प्रदेश उपभोक्ता संघ के निदेशक रहे, 1998 मे सहकारिता प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के संयोजक भी रहे ।
कानपुर देहात l उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अगले कुछ ही महीनों में होने वाले हैं l राजनीतिक पार्टियां और नेता अपने समीकरण के तहत विधानसभा चुनाव में ताल ठोकते नजर आ रहे हैं l राजनीति में अटकलों का बाजार हमेशा गर्म रहता है यह किसी से छुपा नहीं l सिकंदरा विधानसभा सीट से अजीत पाल विधायक हैं। इसके साथ ही प्रदेश सरकार में मंत्री भी हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में मथुरा पाल विधायक बने थे। लेकिन मथुरा पाल का आकास्मिक निधन होने के बाद उनके बेटे उपचुनाव में शानदार जीत दर्ज की थी। भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों की माने तो इनकी दूसरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा है l बीजेपी के सूत्र बता रहे हैं कि अगर राज मंत्री दूसरी सीट पर चुनाव लड़ने जाते हैं तो वरिष्ठ भाजपा नेता वंश लाल कटियार इस सीट से प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं l वह भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में भी शुमार हैं l हालांकि बसपा ने यहां पर ब्राह्मण कार्ड खेलकर अभी सेेे ही ब्राह्मण प्रत्याशी घोषित कर दिया है l