कानपुर देहात जनपद के अंतर्गत आने वाले जनसंघ से लेकर 2020 तक के कार्यकर्ता एवं नेताओं के कार्यक्रमों का विवरण
MRU INDIA TV
जनसंघ काल के नेता एवं कार्यक्रम
ADVERTISEMENT
- 7 नवंबर 1966 को देशव्यापी गौरक्षा आंदोलन हुआ जिसका एक बड़ा प्रदर्शन दिल्ली मे हुआ, जिसमे कानपुर देहात के प्रमुख नेता, राजपुर से बंशलाल कटियार, स्व. दशरथ सिंह राणा, महावीर प्रसाद त्रिपाठी, राजराम कुशवाहा आदि, पुखरायाँ से डॉ. गिरीश चंद्र सचान, डॉ. इंद्रजीत सचान, रामबाबू गुप्ता, खमहैला रसूलाबाद से सुरेन्द्र तिवारी आदि शम्मिलित हुये । तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी के इशारे पर प्रदर्शनकारियों पर दिल्ली पुलिस ने गोली चला दी जिसमे आधा सैकड़ा प्रदर्शनकारी मारे गए तथा सैकड़ों घायल हुये ।
- सन 1967 मे विधानसभाओं के चुनाव हुये जिसमे जनसंघ के प्रत्याशी श्री त्रिलोकी नाथ टंडन राजपुर विधान सभा से चुनाव लड़ रहे थे । जिसकी चुनावी सभा मे जनसंघ के राष्ट्रीय महामंत्री पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजपुर मे पधारने वाले थे । उस जनसभा की व्यवस्था स्व. दशरथ सिंह राणा, महावीर प्रसाद त्रिपाठी एवं राजराम कुशवाहा ने की, सभा का संचालन बंशलाल कटियार ने किया ।
- सन 1971 मे बांग्लादेश की मान्यता के लिए देशव्यापी आंदोलन हुआ, जिसका एक बड़ा प्रदर्शन दिल्ली मे किया गया। जिसमे राजपुर विधानसभा से बंशलाल कटियार, स्व. दशरथ सिंह राणा, राजराम कुशवाहा, महावीर प्रसाद त्रिपाठी, रामगोपाल गुप्ता, स्व. नारायणदत्त द्विवेदी तथा स्व. निर्भयानंद आदि लोगों ने दिल्ली सत्याग्रह मे भाग लिया, जहां उन्हें दिल्ली तिहाड़ जेल भेजा गया, 2 दिन की जेल के बाद रिहा हुये ।
- सन 1974 मे विधानसभाओं के चुनाव होने थे। चुनाव के प्रत्याशियों की दृष्टि से एक संभावित सूची हेतु एक बैठक राष्ट्रीय महामंत्री माननीय नाना जी देशमुख ने पार्टी के जिला कार्यालय परेड कानपुर मे की,उस समय कानपुर देहात मे 7 विधानसभा सीटे होती थी । उसकी संभावित प्रत्याशियों की एक सूची बंशलाल कटियार ने नाना जी को सौंपी । जिसमे राजपुर से स्व. दशरथ सिंह राणा, डेरापुर से रामविलास त्रिपाठी, सरवनखेड़ा से दिनेश चंद्र अग्निहोत्री प्रमुख थे ।
- सन 1974 मे विधानसभाओं के चुनाव होने थे । चुनाव की दृष्टि से राजपुर बैलाही बाजार मे जनसंघ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजमाता सिंधिया जी की एक जनसभा होनी थी । जनसभा की व्यवस्था स्व. दशरथ सिंह राणा, राजराम कुशवाहा, राजनारायन गुप्ता, रामगोपाल गुप्ता, प्रभुशंकर सोनी, सुरेन्द्र सिंह आदि ने की । सभा की अध्यक्षता बंशलाल कटियार तथा संचालन महावीर प्रसाद त्रिपाठी ने किया। सभा मे लगभग 5000 लोग उपस्थित हुये ।
- 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश मे आपातकाल की घोषणा कर दी जिसके विरुद्ध कानपुर देहात से 37 लोग जेल गए, बंशलाल कटियार के साथ 9, स्व. दशरथ सिंह राणा के साथ 5, इंद्रजीत सचान के साथ 10, स्व. सुरेन्द्र तिवारी खमैहला के साथ 4 तथा बागीश चंद्र मिश्रा के साथ 5, रामविलास त्रिपाठी के साथ 4 लोग जेल गए । 4 महीने से लेकर 1 साल तक की जेल हुई, जेल की फोटो उपलब्ध है ।
सन 1977 मे जनता पार्टी का उदय - जनता पार्टी का गठन माननीय जय प्रकाश जी के निर्देशन मे 1977 के जेल काल मे हुआ । सम्पूर्ण विपक्षी दल के नेता जेल मे बैठे और एक पार्टी बनाने का निर्णय लिया । जिसका नाम ‘जनता पार्टी’ तथा चुनाव चिन्ह ‘हलधर किसान’ मिला ।
- सन 1977 मे देश की लोकसभाओं एवं विधानसभाओं के चुनाव ‘जनता पार्टी’ के ‘हलधर किसान’ चुनाव चिन्ह से लड़े गए जिसमे जनता पार्टी बड़े बहुमत से देश एवं प्रदेश के चुनाव जीती । माननीय ‘मोरार जी देशाई’ देश के प्रधानमंत्री बने तथा रामनरेश यादव उत्तर प्रदेश मुखमंत्री बने । जॉर्ज फर्नांडीज़ ने जेल के अंदर से चुनाव लड़ा और भारी बहुमत से चुनाव जीता तथा देश के रक्षामंत्री बने ।
- कानपुर देहात जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री रामेश्वर कटियार बिल्ल्हौर तथा जिलमंत्री बंशलाल कटियार बने ।
- जनता पार्टी के घटक दल समाजवादियों ने जनसंघ घटक के नेताओं पर दोहरी निष्ठा का प्रश्न उठाकर हमला शुरू किया । हमलावर प्रमुख रूप से राजनारायन सिंह आदि थे । जिससे ऊबकर जनसंघ घटक के नेताओं ने जनता पार्टी से अलग होने का निर्णय लिया तथा 6 अप्रैल 1980 मे दिल्ली मे एक कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर जनता पार्टी से अलग होकर भारतीय जनता पार्टी बनाने की घोषणा की ।
सन 6 अप्रैल 1980 मे भारतीय जनता पार्टी का गठन - 6 अप्रैल 1980 को जनसंघ घटक के नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक दिल्ली मे बुलाई । जिला पदाधिकारी होने के नाते तमाम कार्यकर्ताओं के सहित बंशलाल कटियार भी दिल्ली पहुंचे । जहां सभी कार्यकर्ताओं की सहमति से माननीय अटलबिहारी बाजपेयी ने जनता पार्टी से अलग होकर भारतीय जनता पार्टी बनाने की घोषणा की ।
- 28 दिसंबर 1980 को भारतीय जनता पार्टी का प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन मुंबई मे हुआ, जिलापदाधिकारी होने के नाते बंशलाल कटियार तथा स्व. दशरथ सिंह राणा, स्व. डॉ. विश्वंभर सिंह सचान, महावीर प्रसाद त्रिपाठी आदि ने अधिवेशन मे भाग लिया। जिसमे भारतीय जनता पार्टी के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अटाल बिहारी बाजपेयी चुने गए, फोटो उपलब्ध है ।
- सन 1983-84 मे माननीय मुरली मनोहर जोशी जी की एक सभा गजनेर मे हुई जिसका संयोजन राजेन्द्र सिंह चौहान ने, अध्यक्षता तत्कालीन जिलाध्यक्ष स्व. ठाकुर विजय नारायण सिंह सेंगर ने एवं संचालन बंशलाल कटियार ने किया । इसके बाद जोशी जी का भोजन जयनारायन सिंह के घर पर हुआ ।
- सन 1989 मे रामजन्मभूमि को लेकर देशव्यापी आंदोलन हुआ । तत्कालीन जिलाध्यक्ष बंशलाल कटियार ने जिले मे योजना बनाकर अकबरपुर विधानसभा से विनोद तिवारी, सरवनखेड़ा विधानसभा से राजेन्द्र सिंह चौहान, भोगनीपुर विधानसभा से स्व. संतोष शुक्ल व श्याम सिंह सिसोदिया, राजपुर विधानसभा से स्व. दशरथ सिंहराणा, महावीर प्रसाद त्रिपाठी, घाटमपुर विधानसभा से स्व. विद्याराम तिवारी, बिल्हौर विधानसभा से शिवदुलारे अवस्थी, चौबेपुर विधानसभा से भारगवी नारायण पाण्डेय तथा डेरापुर विधानसभा से स्वयं बंशलाल कटियार ने हजारों कारसेवको सहित सत्यग्रहकर जेल गए। पूरे जिले से लगभग 20000 हजार कारसेवक जेल गए थे ।
- सन 1989 मे हुये लोकसभा के चुनाव मे बिल्हौर से स्व. डॉ विश्वंभर सिंह सचान व घाटमपुर सुरक्षित से प्रह्लाद सिंह निषाद को चुनाव लड़ाया गया ।
- 1989 के विधानसभा चुनाव मे कानपुर देहात की सात विधानसभाओं से भाजपा प्रत्याशी लड़ाये गए। जिसमे डेरापुर विधानसभा से देवेन्द्र सिंह ‘भोले’ को भाजपा की सदस्यता तत्कालीन जिलाध्यक्ष बंशलाल कटियार ने तत्कालीन प्रदेश महामंत्री राजनाथ सिंह ‘सूर्य’ से अनुमति लेकर दिलाई एवं विधानसभा का चुनाव लड़ाया ।
- सन 1990 मे रामजन्मभूमि के पक्ष मे तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय लालकृष्ण आडवाणी ने सोमनाथ से अयोध्या तक की रथ यात्रा निकाली । तत्कालीन जिलाध्यक्ष बंशलाल कटियार ने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ अयोध्या मे माननीय आडवाणी जी का स्वागत किया । केंद्र मे स्व. वी. पी. सिंह प्रधानमंत्री थे और भाजपा बाहर से उनका समर्थन कर रही थी । माननीय आडवाणी जी की रथ यात्रा बिहार पहुँचने पर लालू प्रसाद यादव की सरकार ने यात्रा रोककर आडवाणी जी को गिरफ्तार किया, जिससे देश व्यापी आंदोलन हो गया । इसी परिपेक्ष्य मे राजेन्द्र सिंह चौहान के नेत्रत्व मे तमाम कार्यकर्ताओं ने पामा रेलवे स्टेशन को जला दिया, जिस कारण 30 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया ।
- सन 1991 मे तत्कालीन जिलाध्यक्ष बंशलाल कटियार ने पार्टी निर्देश पर माननीय श्याम बिहारी मिश्र ‘चाचा’ को पार्टी का सदस्य बनाकर लोकसभा बिल्हौर से तथा वर्तमान महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ जी कोविद को पार्टी का सदस्य बनाकर लोकसभा घाटमपुर सुरक्षित से चुनाव लड़ाया । माननीय श्याम बिहारी मिश्र चुनाव जीत गए और माननीय श्री रामनाथ जी कोविद कुछ मतों से पीछे रह गए । सदस्य बनाने की फोटो उपलब्ध है ।
- सन 1991 मे माननीय स्व. अटल बिहारी बाजपेयी ने कानपुर देहात मे 2 सभाएं की एक बिल्हौर मे दूसरी पुखरायाँ मे । तत्कालीन जिलाध्यक्ष होने के नाते दोनों जनसभाओं की अध्यक्षता बंशलाल कटियार ने की । बिल्हौर से शाहूराम भारती एवं भोगनीपुर से सत्यप्रकाश संखवार चुनाव लड़ रहे थे । सत्यप्रकाश संखवार को भी पार्टी की सदस्यता बंशलाल कटियार ने दिलाई ।
- सन 1991 मे भोगनीपुर विधानसभा का उपचुनाव हो रहा था, सत्यप्रकाश चुनाव लड़ रहे थे । तत्कालीन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय कल्याण सिंह जी की 2 जनसभाए होनी थी, एक रेवना मे दूसरी पुखरायाँ बैलाही बाजार मे । तत्कालीन जिलाध्यक्ष बंशलाल कटियार को दोनों जनसभाओं मे रहना था । पहले रेवना मे जनसभा की अध्यक्षता की, इसके बाद माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ हेलीकाप्टर से बंशलाल कटियार एवं प्रत्याशी सत्यप्रकाश संखवार दोनों पुखरायाँ की जनसभा मे पहुंचे, जिनकी फोटो उपलब्ध है ।
- तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा माननीय मुरली मनोहर जोशी ने 1991 मे कान्यकुमारी से लालचौक कश्मीर तक एकता यात्रा निकाली । तत्कालीन जिलाध्यक्ष बंशलाल कटियार ने पूरे जिले मे यात्रा के स्वागत की व्यवस्था की, रायपुर मे स्व. संतोष शुक्ला, रानियाँ मे राजेंद्र सिंह चौहान, माती मे मलखान सिंह, पुखरायाँ मे श्यामसिंह सिसोदिया एवं राजपुर मे स्वयं बंशलाल कटियार ने एकता यात्रा का स्वागत किया ।
- सन 1993 व 1996 मे भाजपा से राजपुर विधानसभा का चुनाव बंशलाल कटियार ने लड़ा । उनके सजातीय पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. रामस्वरूप वर्मा तथा पूर्व सांसद/मंत्री स्व. चौधरी नरेंद्र सिंह बसपा से चुनाव लड़ रहे थे इसके बाद भी मात्र 1200 मतों से ही पीछे रहे ।
- बंशलाल कटियार सन 1977 व 2002 मे जिला सहकारी बैंक कानपुर के निदेशक तथा 2002 मे उत्तर प्रदेश उपभोक्ता संघ के निदेशक रहे, 1998 मे सहकारिता प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के संयोजक भी रहे ।
- 28 सितंबर 1996 को विधानसभा राजपुर की एक सभा तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय लालकृष्ण आडवाणी जी ने संबोधित की । विधानसभा प्रत्याशी बंशलाल कटियार थे, जनसभा की फोटो उपलब्ध है ।
- 1996 मे एक जनसभा को दीक्षा विद्यालय पुखरायाँ मे माननीय अटल बिहारी बाजपेई ने संबोधित किया । विधानसभा भोगनीपुर प्रत्याशी सत्यप्रकाश संखवार एवं राजपुर विधानसभा प्रतायशी बंशलाल कटियार उपस्थित थे । जिसकी फोटो है ।
- तत्कालीन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश माननीय राजनाथ सिंह ने 2002 के विधानसभा चुनाव मे भाजपा समर्थित प्रत्याशी स्व. चौधारी नरेंद्र सिंह के पक्ष मे एक जनसभा राजपुर बैलहाई बाजार मे की । तत्कालीन जिलाध्यक्ष बंशलाल कटियार ने मंच की अध्यक्षता की । सभा मे स्व. दशरथ सिंह राणा, महावीरप्रसाद त्रिपाठी, रामगोपाल गुप्ता आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
- 2007 के विधानसभा चुनाव मे भाजपा समर्थित अपना दल की प्रत्याशी श्रीमती कृष्णा पटेल के पक्ष मे जैनपुर मेला मैदान मे माननीय राजनाथ सिंह ने एक जनसभा को संबोधित किया । चुनाव संयोजक बंशलाल कटियार ने मंच का संचालन किया, महावीर प्रसाद त्रिपाठी, राजराम कुशवाहा, स्व. दशरथ सिंह राणा, सुरेन्द्र सिंह आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
- सन 2017 के विधानसभा चुनाव मे सिकंदरा विधानसभा से स्व. मथुरापाल तथा भोगनीपुर विधानसभा से विनोद कटियार चुनाव लड़ रहे थे । तत्कालीन केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को दोनों जनसभाओं को संबोधित करना था । राजपुर की जनसभा मे बंशलाल कटियार ने मंच पर रहकर माननीय राजनाथ सिंह का स्वागत किया एवं अध्यक्षता तत्कालीन जिलाध्यक्ष राहुलदेव अग्निहोत्री ने की ।
- सन 2018 मे सिकंदरा विधानसभा के उपचुनाव मे उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी की एक जनसभा भारतीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज राजपुर मे हुई । क्षेत्रीय परिस्थितियों के दृष्टिगत उस जनसभा का अध्यक्ष बंशलाल कटियार को बनाया गया । जनसभा मे भारी जनसैलाब उमड़ा, विधानसभा जीती गयी जबकि प्रदेश के बाकी उपचुनाओं मे पार्टी को हार का सामना करना पड़ा । मंच पर क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष राहुलदेव अग्निहोत्री, सांसद भोले सिंह, तत्कालीन परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सहित कई मंत्री उपस्थित रहे ।
- सन 2019 के लोकसभा चुनाव मे भोगनीपुर विधासभा के पुखरायाँ बैलाही बाजार मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ की एक बड़ी जनसभा हुई, विधानसभा प्रभारी बंशलाल कटियार इस जनसभा मे हैलिपैड व मंच दोनों जगह उपस्थित रहे । लोकसभा जालौन-गरौठा की ये सबसे बड़ी जनसभा थी, मंच पर पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम सिंह सिसोदिया, राजेश सचान, मदन पाण्डेय, राजेश तिवारी, राजेन्द्र सिंह चौहान, सांसद देवेन्द्र ‘भोले’ सिंह, लोकसभा प्रत्याशी भानुप्रकाश वर्मा, जिलाध्यक्ष राहुलदेव अग्निहोत्री आदि उपस्थित रहे, सभा की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष माननीय मानवेन्द्र सिंह ने की, मंच की व्यवस्था योगेन्द्र द्विवेदी ‘रामू’ ने देखी । 21. सन 2017 मे हुये विधानसभा चुनाव के पुखरायाँ विधानसभा की चुनावी रैली मे भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष वर्तमान मे भारत के गृह मंत्री माननीय अमित शाह की विशाल जनसभा हुई जिसमे भोगनीपुर विधानसभा के प्रत्याशी विनोद कटियार व सिकंदरा विधानसभा के प्रत्याशी स्व. मथुरपाल मंच पर थे । इनके अतिरिक्त भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता माननीय प्रेम शुक्ला, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष राहुलदेव अग्निहोत्री, सांसाद भोले सिंह, सांसद भानुप्रकाश वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष बंशलाल कटियार, राजेन्द्र सिंह चौहान, श्यामसिंह सिसोदिया, राजेश तिवारी, राजेश सचान, मदन पांडे, अरविंद सचान आदि उपस्थित रहे। मंच की व्यवस्था योगेंद्र द्विवेदी रामू ने की, फोटो उपलब्ध है । भारतीय जनता पार्टी जनपद कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष
- स्व. डॉ. सोमनाथ जी शुक्ला 1980-1981 तक ।
- स्व. श्री विजयनारायन सिंह सेंगर 1982-1984 तक ।
- स्व. डॉ. विश्वंभर सिंह सचान 1985-1988 तक ।
- श्री बंशलाल कटियार 1989-1993 तक ।
- श्री रामविलास त्रिपाठी 1993-1995 तक ।
- स्व. श्री संतोष शुक्ला 1996 मे सात महीने रहने के बाद चौबेपुर विधानसभा से चुनाव लड़े, जिस कारण अध्यक्ष पद छोडना पड़ा ।
- श्री राजेन्द्र सिंह चौहान 1996-1997 तक कार्यकारी अध्यक्ष रहे ।
- श्री राजेंद्र सिंह चौहान 1998-2000 तक ।
- श्री श्यामसिंह सिसोदिया 2000-2001 तक, मध्य मे ही जिलाध्यक्ष का परिवर्तन हुआ ।
- श्री बंशलाल कटियार 2002-2003 तक ।
- श्री अरविंद सचान 2004-2006 तक ।
- श्री राजेश तिवारी 2007-2009 तक ।
- श्री राजेश सचान 2009-2011 तक ।
- श्री मदन पाण्डेय 2012-2015 तक ।
- श्री राहुल देव अग्निहोत्री 2015-2019 तक ।
- श्री अविनाश सिंह चौहान 2020-अब तक ।