नि:शुल्क नेत्र शिविर का हुआ आयोजन
औंग-फतेहपुर
औंग थाना क्षेत्र के बडा़हार कस्बे में स्थित जनता नर्सिंग होम एवं प्रसव-केन्द्र ने मिलन केन्द्र बडा़हार में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन कराया गया। शिविर मे ज्योति संचय आई हाॅंस्पिटल बिदंकी के अनुभवी व योग्य डाॅं ए आर वर्मा व नेत्र परीक्षक नकुल पटेल ने शिविर में आए हुए मरीजो का नेत्र परीक्षण किया गया। शिविर में 30 मरीजों ने अपना नेत्र परीक्षण करवाया। शिविर में आए हुए मोतियाबिंद के 10 मरीज चिन्हित किए गए। मोतियाबिंद के मरीजों का नि: शुल्क आपरेशन ज्योति संचय आई हाॅंस्पिटल बिदंकी में किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान बडा़हार बजेन्द्र सिंह गौतम, भाजपा पि० व० मो० मंडल उपाध्यक्ष सौरभ गुप्ता, जयकांत, लखन लाल, राम प्रकाश, ननकू आदि लोग मौके पर उपस्थिति रहे।