आज दिनांक27 अक्टूबर2021 को ग्रामपंचायत पैगम्बरपुर प्रखंड सकरा के बखरी गांव.में ओमप्रकाश ठाकुर के निबास पर पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के लिये सम्मान समारोह आयोजित हुआ।समारोह का संचालन नवल
किशोर सिंह शिक्षक सह बरिष्ठ बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष द्वारा समपन्न हुआ।समारोह के मुख्य अतिथि सकरा के विधायक अशोककुमार चौधरी थे।
जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष इन्द्र भूषण सिंह अशोक.बिशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद थे।
पैगम्बरपुर के नवनिर्वाचिमुखिया शुभाष चन्द्र दास सरपंच दीपनारायण पासवान के साथ साथ पंचायत के तेरह सदस्यों एवंअवधेश प्रसाद सिंह मरबन के नये मुखिया का अंग बस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया।समारोह में पंचायत को पूर्व की तरह विकसित करने के लियेसहमतिबनी।शिबालक सिंह पूर्व शिक्षक के शायरी के पश्चात समारोह स्थगित की गई।