औरैया खानपुर स्थित शिफा आई केयर सेंटर का मु. इरसाद ने फीता काटकर किया उद्घाटन
MRU INDIA TV औरैया उ.प्र.
औरैया सदर, खानपुर रोड सरिया फैक्ट्री के नवनिर्मित शिफा आई केयर सेंटर का मु. इरसाद पूर्व राज्य मंत्री व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने फीता काटकर उद्घाटन किया है,
उद्घाटन के दौरान पूर्व राज्य मंत्री मु. इरसाद ने जनपद वासियो से अपील करते हुए यहाँ आँखो से संबंधित बेहतर एवं इलाज किफायती इलाज किया जायेगा यहाँ पर गरीब लोगों के लिये विशेष समाज सेवा के रूप में सहयोग ले सकते है
वही पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाते शिद्दीकी ऑफ़ इण्डिया मो. साहिद शिद्दीकी ने भी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है यहाँ पर ज्यादा से ज्यादा लोग सुविधायें ले सकते है
उद्घाटन के दौरान डा. एन. एस. शिद्दीकी ने बताया हैकि यहाँ पर आधुनिक मसीनो द्वारा आँखो की जांच करने आदि की ब्यवस्था है