स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पत्नी नें भाजपा सांसद व बिधायक की उच्चधिकारियों से की शिकायत
MRU INDIA TV औरैया उ.प्र.
औरैया के थाना अछल्दा के एक गाँव की स्व. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की 75 वर्षीय बुजुर्ग पत्नी नें भाजपा के इटावा लोकसभा क्षेत्र के सांसद व भर्थना बिधायक की शिकायत करते हुये कहा हैकि उसकी गुमशुदा पुत्र वधू जिसे गाँव के उनके जातिय लोगों जबरन बंदक बनाकर दुष्कर्म करने के अलावा जेवरात व नगदी छीनने का आरोप लगाते हुये थाने में ब्यान दिये गये थे
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पत्नी जोकि कैंसर पीड़िता भी है जिसके द्वारा बिगत एक माह से निरंतर शिकयत कर न्याय की गुहार लगाती आ रहीं है
पीड़ित बुजुर्ग महिला 27 अगस्त को ADG कानपुर कानपुर के यहाँ पेश होकर लगाई थी न्याय की गुहार
भाजपा के सांसद व बिधायक के हस्ताक्षेप के कारण जिला पुलिस प्रशासन आरोपियों के बिरुद्ध नहीं कर रही है
न्याय मांगते मांगते हॉस्पिटल पहुंची पीड़िता ने कहा हैकि यदि उपचार के दौरान मेरी मृत्यु भी होती हैं इसका जिम्मेदार उक्त आरोपियों सहित भाजपा नेताओं तथा जिला पुलिस प्रसाशन होगा