ब्रेकिंग न्यूज
अटसू (औरैया)
नगर पंचायत अटसू के विद्यानगर में फैली बीमारी स्वास्थ्य विभाग व नगर पंचायत की बड़ी लापरवाही
मामला नगर पंचायत अटसू के विद्या नगर का हैं। जहां गांव के हर तीसरे घर में एक से दो मरीज बेहद गंभीर है। जिनको मलेरिया टाइफाइड चिकनगुनिया और डेंगू जैसी गंभीर बीमारी ने घेर रखा है नगर पंचायत के विद्या नगर वार्ड की स्थिति यह है कि कुछ परिवार तो ऐसे हैं जिनमें दो से तीन और चार मरीज भी हैं। आज एक महिला जिसका नाम राम देवी पति मेहताब सिंह की डेंगू से मृत्यु हो गई। जहां नाला के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।मौके पर पहुंचे हमारे संवाददाता को वहां के निवासियों ने बताया की जिसकी मुख्य वजह साफ सफाई भी हो सकती हैं। नगर पंचायत के विद्या नगर वार्ड में साफ-सफाई एक गंभीर समस्या है जहां की नालियां गंदगी से पटी पड़ी हैं नगर पंचायत साफ-सफाई नहीं करवा रहा है। और साथ ही स्वास्थ्य विभाग की भी बड़ी लापरवाही है। लोगों ने बताया कि यहां स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अभी तक पिछले 15 दिन में जब से बीमारी ज्यादा फैली है तब से कोई भी स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी या कर्मचारी इस नगर पंचायत के विद्यानगर वार्ड में नहीं आया जिससे वार्ड के सभी लोगों की जांच हो सके जो लोग थोड़े सक्षम हैं वही लोग प्राइवेट पैथोलॉजी या हॉस्पिटल से जांच करवा पा रहे हैं और अपना इलाज ले पा रहे हैं और गरीब परिवार अभी तक स्वास्थ्य विभाग की ओर आशा भरी निगाह से देख रहा है। अब देखना ये है कि गरीब परिवारों पर स्वास्थ्य विभाग कब ध्यान देता है ताकि गरीब परिवारों को भी उचित जांच और इलाज की व्यवस्था हो सके। विद्या नगर वार्ड के सभासद प्रतिनिधि केदार नाथ राजपूत श्री नगर सभासद प्रतिनिधि प्रेम शंकर सक्सेना नामित सभासद तुला राम राजपूत और वार्ड के निबासियो ने इस पर गंभीर चिंता व्यक्त की। लोगों में डर का माहोल बन गया है। लोग पहिले ही कोरोना जैसी भयंकर बीमारी का सामना कर चुके हैं जिसमें कई परिवारों ने अपनों को खो दिया और धंधा व्यापार नौकरी में बड़ा भी नुकसान उठाना पड़ा है।