दहेज की बलि चढ़ गई बेटी, परिजनों को कॉल करते हुये खुद की रक्षा करने को गुहार लगाती हुई तोड़ा दम
MRU INDIA TV इटावा उ.प्र.
इटावा, के थाना ऊसराहार क्षेत्र ग्राम समथर हवेली में एक विवाहिता को उसके ससुरालीजनों जनों दहेज की लालच में तड़फा तड़फा मार डाला
मृतक राखी अपनें परिजनों से मोबाइल पर अपनी जान की रक्षा की गुहार लगाती हुये, दम तोड़ा
मृतक राखी के भाई नें मीडिया को बताया है कि उसकी बहिन राखी की एक वर्ष पहले जिला इटावा के थाना ऊसराहार क्षेत्र के ग्राम शमथर हवेली निवासी सुरजीत सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह के साथ हिन्दू रितरिवाज़ एवं करीब 7 लाख रूपये का दान देहज के हंशी खुशी साथी कर विदा किया था
सादी के छः माह बाद से ही उसे प्रताड़ित किया जाने लगा जिसके बाद 02 सितम्बर 2021 गुरुवार को प्रातः करीब 9:00 राखी नें कॉल करते हुये बताया कि मुझे बचा लो मुझे ससुराल वाले जान से मार डालेंगे राखी जब अपने परिजनों से कॉल कर रही थी तो मोबाइल में स्पष्ट सुनाई रूप उसके साथ बेरहमी से मारपीट गालीगलौज करने की आवाज सुनाई दे रही थी
मृतक राखी अपने पति, सास, ननद से अपनें जीवन की रक्षा के लिये गिड़गिड़ाती रही, इसके बाद भी बेरहमों उसका गला घोंटकर मार डाला
मृतक राखी के परिजन जब तक राखी के ससुराल पहुँचे तक तक राखी की साँसे समाप्त हो चुकी है,
मृतक पीड़ित पिता तहसीलदार नें थाना ऊसराहार में लिखित शिकायत देने के बाद अभी FIR दर्ज नहीं की गई है,
कॉल रिकॉडिंग – मृतक राखी
वाइट -: मृतक का भाई
एम आर यू इंडिया टीवी की खबर का असर देखने को मिला है
जैसे ही खबर चली वैसे ही आनन-फानन में पुलिस विभाग में खलबली मच गई
Mru इंडिया टीवी पर एडीजी जोन कानपुर ने तत्काल प्रभाव से मामले को संज्ञान में लिया
और उन्होंने स्पष्ट कार्यवाही करने के आदेश दिए
इटावा पुलिस ने आनन-फानन में तत्काल प्रभाव से थाना अध्यक्ष उसराहार को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया अधिक जानकारी के लिए फ़ोन से मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सेंगर जी बात की आइये आज इनसे जानते है