औरैया में के.एन. गोबिंदाचार्य जी के प्रथम आगमन पर मीडिया अधिकार मंच भारत करेगा भव्य स्वागत
औरैया, भारतीय जनता पार्टी के बरिष्ठ नेता के. एन. गोबिंदाचार्य जी के प्रथम आगनम पर मीडिया अधिकार मंच भारत के पाधिकारी एवं सहयोगी समाज सेवी संगठन उनका स्वागत करेंगे यह जानकारी मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय संरक्षक श्रीधर पाण्डेय उर्फ़ मखलू भैया नें बताया हैकि के. एन. गोबिंदाचार्य जी जोकि उत्तराखंड से यमुना यात्रा एवं अध्ययन प्रवास कार्यक्रम के तहत दिनांक 27 अगस्त 2021 को प्रस्थान किया है जोकि दिनांक 09 सितम्बर 2021 दिन गुरुवार समय करीब 11:00 बजे औरैया के बहु चर्चित सांई धाम मन्दिर आनेपुर मोड़ NH-19 इटावा रोड औरैया पहुँचेगे
श्री पाण्डेय जी नें बताया हैकि इसी क्रम में के. एन. गोबिंदाचार्य जी के औरैया प्रथम आगमन पर मीडिया अधिकार मंच भारत के सभी सहयोगी पदाधिकारी आदि समाज सेवियों द्वारा स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है,