कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण आवश्यक-रीना सिंह
तेजी से फैल रहे संक्रमण के रोकथाम हेतु टीका लगवाना बहुत जरूरी
जब पूरा विश्व मानव समुदाय कोरोना के कहर को झेल रहा हो ऐसे में भारत देश जो एक बड़ी आबादी वाला देश है वहाँ सभी नागरिकों के लिए सरकार टीकाकरण कार्य तेजी से चल रही है।ऐसे में चाहिए कि सभी लोग टीकाकरण करा कोरोना के संक्रमण को रोक पाने में अपनी भूमिका अदा करें।उक्त बातें वरिष्ठ भाजपा नेत्री व राष्ट्रीय जन संघ सेवक मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष आयरन लेडी रीना सिंह ने एक साक्षात्कार के दौरान संवाददाता रवीश पाण्डेय से कहीं।आगे उन्होंने कहा कि भारत एक बड़ी आबादी वाला देश है जहाँ इसके संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करते हुए सभी लोग टीका अवश्य लगवाएं उन्होंने टीका लगवाने के लिए बताया कि सबसे पहले आप अपना रजिस्ट्रेशन करें कहाँ करें रेजिस्ट्रेशन इस पर उन्होंने बखूबी विस्तार से बताते हुए कहा कि-
आप www.cowin.gov.in लिंक के माध्यम से कोविनपोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं और कोविड-19 टीकाकरण के लिए ‘रजिस्टर/साइन इन योरसेल्फ’ पर क्लिक करें।
- क्या कोई ऐसा ऐप है जिसे टीकाकरण हेतु रजिस्टर करने के लिए इंस्टॉल करना होगा?
भारत में टीकाकरण के रजिस्ट्रेशन के लिए आरोग्य सेतु के अलावा कोई भी अधिकृत ऐप नहीं मौजूद है। आपको कोविनपोर्टल के माध्यम से लॉग इन करना होगा। वैकल्पिक रुप से आप आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से भी रजिस्टर कर सकते हैं। - कोविनपोर्टल पर टीकाकरण के लिए कौन से आयु समूह रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं?
18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिक टीकाकरण के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। - क्या कोविड-19 टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है?
टीकाकरण केंद्र प्रतिदिन सीमित संख्या में रजिस्ट्रेशनस्लॉट उपलब्ध कराते हैं। 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नागरिक टीकाकरण केंद्रों पर ऑनलाइन या वॉक-इन अपॉइंटमेंटशेड्यूल कर सकते हैं। हालांकि, 18-44 वर्ष के नागरिकों को टीकाकऱण केंद्र पर जाने से पहले अनिवार्य रुप से अपना रजिस्ट्रेशन तथा अपॉइंटमेंटशेड्यूल करना होगा। सामान्य तौर पर सभी नागरिकों को भीड़ मुक्त अनुभव के लिए टीकाकरण केंद्र पर जाने से पहले खुद को रजिस्टर करने तथा अपॉइंटमेंटशेड्यूल करने की सलाह दी जाती है। - एक ही मोबाइल नंबर से कोविनपोर्टल पर कितने लोग रजिस्टर कर सकते हैं?
एक ही मोबाइल नंबर से अधिकतम 4 लोग टीकाकरण के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। - जिन नागरिकों के पास स्मार्ट फोन या कंप्यूटर नहीं उपलब्ध है वे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करेंगे?
एक ही मोबाइन नंबर से अधिकतम 4 लोग रजिस्टर कर सकते हैं। नागरिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए दोस्तों या परिवार से मदद ले सकते हैं। - क्या मैं बिना आधार कार्ड के टीकाकरण के लिए रजिस्टर कर सकता हूं?
हां, आप कोविनपोर्टल पर निम्न पहचान पत्र के माध्यम से रजिस्टर कर सकते हैं: a. आधार कार्ड b. ड्राइविंग लाइसेंस c. पैन कार्ड d. पासपोर्ट e. पेंशन पासबुक f. एनपीआरस्मार्ट कार्ड g. वोटर आईटी (EPIC) - क्या रजिस्ट्रेशन के लिए कोई शुल्क भी देय होगा?
नहीं। रजिस्ट्रेशन के लिए कोई शुल्क नहीं है।