उ.प्र.के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कल्याण सिंह के निधन पर श्रीधर पाण्डेय ने श्रधांजलि दी
MRU INDIA TV औरैया उप्र

उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का आज लम्बी बिमारी के बाद संजय गांधी पी जी आई हास्पिटल लखनऊ में निधन हो गया, जिससे औरैया के बहु चर्चित एवं औरैया रत्न से सम्मानित श्रीधर पाण्डेय उर्फ़ मखलू भैया ने उन्हें श्रधांजलि देते हुये MRU INDIA TV के ऑनर सतेन्द्र सेंगर को बताया हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री कल्याण सिंह से उनके बहुत अच्छे संबंध रहे है आज उनके निधन की सूचना पर मुझे बहुत दुःख है ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें

4जुलाई को गम्भीर अवस्था में उनको भर्ती कराया गया था।शरीर के काफी अंगों ने काम करना बन्द कर दिया था।