कम उम्र और कम वक्त में वह यूपी की सबसे लोकप्रिय आईएएस अधिकारी बनी
जनता तो जनता अधिकारियों के लफ्जों में एक नाम था बी चंद्रकला
अखिलेश यादव की सबसे चहेती और सबसे करीबी आईएएस ऑफिसर शायद आज भी योगी आदित्यनाथ को अपना मुख्यमंत्री नहीं मानती
यह हम नहीं कह रहे बल्कि यह बी चंद्रकला का ट्विटर अकाउंट कह रहा है बी चंद्रकला की एक करोड़ फॉलो वर्ष है लेकिन 10 लोगों को ही फॉलो करती हैं वह जिसमे योगी आदित्यनाथ का नाम गायब है ऐसा क्यों क्या कहानी है क्या बी चंद्रकला अभी भी अखिलेश यादव को अपना मुख्यमंत्री मानती है या योगी आदित्यनाथ को वह खुले तौर पर चुनौती दे रही अब यह सब आपको विस्तार से बताएंगे लेकिन पहले आपको कुछ और बताते हैं अखिलेश यादव को ट्विटर पर फॉलो करने और योगी आदित्यनाथ को ट्विटर पर फॉलो ना करने की पीछे की कहानी क्या है क्या एक अधिकारी के तौर पर कोई ऐसा कर सकता है कि वह वर्तमान समय के मुख्यमंत्री को पूरी तरह से इग्नोर मार दे यह है बी चंद्रकला का टि्वटर अकाउंट चंद्रकला ने सिर्फ 10 लोगों को फॉलो किया जिसमें एक नाम अखिलेश यादव का है जबकि एक नाम नहीं है वह योगी आदित्यनाथ का है टि्वटर अकाउंट देख कर ऐसा लगता है कि बी चंद्रकला कि योगी से किसी बात पर ठनी है क्योंकि वह पीएम मोदी और पीएम दोनों को फॉलो करते हैं जबकि यूपी में बहुत सी एम ऑफिस को फॉलो करती है सीएम को नहीं क्या कहानी है हम आपको विस्तार से बता रहे हैं बी चंद्रकला अखिलेश यादव सरकार में एक तेजतर्रार आईएएस के तौर पर उभरी तो अखिलेश ने भी उन्हें वक्त से पहले पोस्टिंग दी इतनी जल्दी-जल्दी उन्हें इतने बड़े बड़े पद मिले कई लोगों को यह बात हजम नहीं हुई कुछ ही सालों में बी चंद्रकला 5 जिलो की जरूरी डीएम बन गई हमीरपुर के डीएम सबसे पहले बनी है बुलंदशहर की डीएम बनी लेकिन उनके काम का स्टाइलिश से भी ज्यादा चर्चा में रहा किसी को भी मौके पर फटकार लगाना सबक सिखाना बी चंद्रकला के लिए आम बात थी सपा सरकार के जाते जाते बी चंद्रकला के दामन पर घोटाले का छींटा पड़ा तो वह फंसती चली गई खनन घोटाले का आरोप लगा मसला bjp तक पहुंचा इसी बीच सरकार बदल गई सरकार आ गई भारतीय जनता पार्टी मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बने और बी चंद्रकला के यहीं से बुरे दिन शुरू हो गए जांच तेज हुई तो बी चंद्रकला को साइड कर दिया गया ऑल लोग बताते हैं बी चंद्रकला इसी बात से योगी से नाराज है यही कारण है कि वह मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फॉलो नहीं करती हैं जबकि अखिलेश यादव का नाम follow लिस्ट में कहां मिलते हैं यह उनका निजी मामला है लेकिन प्रदेश के cm इग्नोर करना यह उनका निजी मामला नहीं है अखिलेश यादव की सरकार जा चुकी है यह सच है लेकिन बी चंद्रकला ने आज तक स्वीकार नहीं किया योगी सरकार प्रदेश में है यह बात की B चंद्रकला स्वीकार नहीं कर पा रही है
योगी आदित्यनाथ की सरकार नहीं बनी थी चुनाव के दौरान अखिलेश ने मेरठ का डीएम बना दिया था बहा बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत ने आरोप लगाया कि वह सपा के एजेंट के तौर पर काम कर रही थी
और यहीं से बीजेपी वर्सेस बी चंद्रकला का एक नया अध्याय शुरू हो गया
बी चंद्रकला की कहानी आईएस बनने के बाद अपनी संपत्ति शून्य लेकिन महज 1 साल में 1000000 का रिटर्न भर दिया 1000000 रुपए कहां से आए
कानपुर एमएलए भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने कहा किसी के माई के लाल में हिम्मत नही sune