स्लग- जिला मुख्यालय पर राशन कार्ड में यूनिट बढ़वाने के लिये पहुँचे फरियादी
MRU INDIA TV औरैया
औरैया, सहारा क्षेत्र के एक ग्राम से काफ़ी संख्या में ग्रामीणों ने राशन कार्ड में घर सदस्यों के नाम सम्मिट किये जाने हेतु प्रार्थनापत्र दिया
ग्रामीणों का आरोप हैकि कई कई बार जिला पूर्ति कार्यालय में घर के सदस्यों के आधार कार्ड देने का बाद भी राशन कार्ड में नाम नहीं चढ़ाये जा रहे है
जिले से दूरदराज क्षेत्रों से कड़ी धूप में चलकर न्याय की आश में आ रहे फरियादियो को जिलाधिकारी न मिलने से उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है।
सुबह 9 बजे से साहब के इंतजार में महिलाएं, बूढ़े लोग कड़ी धूप में आ जाते है। साहब के न मिलने पर होमगार्ड द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर खाना पूर्ति की जाती है।
बाईट-दूरदराज से आए फरियादी
मीडिया अधिकार मंच भारत के पदाधिकारियों ने आयुष अग्रवाल जी का धूमधाम से मनाया जन्मदिन
MRU INDIA TV निखिल सोनी ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
कानपुर नगर में मीडिया अधिकार मंच भारत के जिला अध्यक्ष व प्रदेश संगठन मंत्री विनीत सिंह राठौर जी ने मीडिया अधिकार मंच जिला उपाध्यक्ष मोहित गुप्ता और मीडिया अधिकार मंच जिला सदर आयुष अग्रवाल जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जिसमें मुख्य रूप से मीडिया अधिकार मंच भारत कानपुर नगर की टीम मौजूद रही तथा आशीष साहू जी गौतम कपूर राज ठाकुर पीयूष शर्मा अमित राठौर रमन राठौर विकास राठौर विपिन साहू हिमांशु राठौर करण तिवारी आदि मौजूद रहे