ब्रेकिंग न्यूज
धूमधाम से मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस
MRU INDIA TV इटावा उ.प्र.
ADVERTISEMENT
शिव विद्या मंदिर पर आज जिला संयोजक रिंकू तिवारी पत्रकार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत ने सर्व प्रथम दीप प्रज्वलित कर व शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प समर्पित कर ध्वजारोहण किया ईस अवसर पर शिव विद्या मंदिर के प्रबन्धक हरिप्रताप सिंह राठौर ने सभी का आभार व्यक्त करते वच्चो व आये हुये लोगों को प्रसाद वितरण किया। रिंकू तिवारी पत्रकार के साथ सुदर्शन न्यूज चैनल इटावा जिला सम्वाददाता सत्य देव शर्मा व निखिल शर्मा मोजूद थे