औरैया की ऐतिहासिक देवकली मन्दिर में बिशाल अखाडा
MRU INDIA TV औरैया
औरैया नगर के बहु चर्चित श्री श्रीधर पाण्डेय उर्फ़ मखलू भैया जोकि रत्न से सम्मानित है,
श्रीधर पाण्डेय उर्फ़ मखलू भैया जोकि आप पास के कई जिलों अपने परिचय के लिये मोहताज नहीं
जिला अधिकारी औरैया सुनील कुमार जी द्वारा 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें औरैया रत्न से सम्मानित किया है जोकि आज दोपहर 12:00 बजे देवकली मन्दिर पर एक विशाल दंगल का आयोजन कराया हैं
दंगल में उ.प्र. म.प्र. हरियाणा आदि अन्य पर्देशों से पहलवानों के आने की सूचना मिलकर रही
दंगल का आयोजन श्रीधर पाण्डेय उर्फ़ मखलू भैया ने औरैया के जिलाधिकारी सुनील कुमार जी की अध्यक्षता में किया है